- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 28 अगस्त [ राकेश शर्मा ] : भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दधोल चौक के पास एक खड़े ट्रक से कार टकराने से कार में सवार दो युवकों को चोंटे लगी हैं। बता दें,महेश कुमार पुत्र खूब राम गांव पनौल जिला मंडी के ट्रक चालक ने बताया कि वह गत रात्री पालमपुर से वापिस आ रहा था। गाड़ी को चलाता हुआ जब दधोल चौक से करीब 400 मीटर पीछे नेशनल हाईवे 103 पर पहुंचा तो अचानक ट्रक खराब हो गया । इसने इसकी सूचना मालिक को दी और दधोल से मकैनिक को ले जाकर ट्रक को ठीक करवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक ठीक नही हुआ,और न ही सड़क से आगे-पीछे हुआ। रात के समय जब वह अपने ट्रक में बैठा था तो अचानक पीछे कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। जब इसने ट्रक से उतर कर देखा तो कार के चालक ने अपनी कार इसके ट्रक के पीछे टकरा दी थी। जिसमें दो युवक चालक सहित सवार थे। स्थानीय लोग भी मौका पर पहुंच गए व घायलों को उपचार हेतू अस्पताल ले गए। उसने उसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी,भराड़ी थाना से टीम मौके पर पहुंची और कार चालक द्वारा गाड़ी को तेज गति से चलाने व लापरवाही से चलाने के कारण मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।
बिलासपुर , 28 अगस्त [ राकेश शर्मा ] : भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दधोल चौक के पास एक खड़े ट्रक से कार टकराने से कार में सवार दो युवकों को चोंटे लगी हैं।
बता दें,महेश कुमार पुत्र खूब राम गांव पनौल जिला मंडी के ट्रक चालक ने बताया कि वह गत रात्री पालमपुर से वापिस आ रहा था। गाड़ी को चलाता हुआ जब दधोल चौक से करीब 400 मीटर पीछे नेशनल हाईवे 103 पर पहुंचा तो अचानक ट्रक खराब हो गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसने इसकी सूचना मालिक को दी और दधोल से मकैनिक को ले जाकर ट्रक को ठीक करवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक ठीक नही हुआ,और न ही सड़क से आगे-पीछे हुआ। रात के समय जब वह अपने ट्रक में बैठा था तो अचानक पीछे कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी।
जब इसने ट्रक से उतर कर देखा तो कार के चालक ने अपनी कार इसके ट्रक के पीछे टकरा दी थी। जिसमें दो युवक चालक सहित सवार थे। स्थानीय लोग भी मौका पर पहुंच गए व घायलों को उपचार हेतू अस्पताल ले गए।
उसने उसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी,भराड़ी थाना से टीम मौके पर पहुंची और कार चालक द्वारा गाड़ी को तेज गति से चलाने व लापरवाही से चलाने के कारण मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -