
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 31 मई [ राकेश शर्मा ] ! जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि 3 हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर सभी 418 मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला में 3 लाख 34 हजार 389 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 1 लाख 67 हजार 881 पुरूष तथा 1 लाख 66 हजार 502 महिला एवं 6 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 418 पीठासीन अधिकारी, 418 सहायक पीठासीन अधिकारी, 1693 पोलिंग अधिकारी मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 410 प्रदेश पुलिस 410 उतराखंण्ड पुलिस, सीएपीएफ (आन्ध्रा पुलिस) के 8 सेक्शन जिसमें 60 कर्मी तैनात जिसमें 16 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल हैं पर भी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 16 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। 16 आर्दश मतदान केन्द्र जबकि 8 महिला व्यवस्थित मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग व्यवस्थित, तथा 4 युवा व्यवस्थित मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संवदनशील मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 50-समोह-1 एवं 51-समोह-2, 47-घुमारवीं के अन्तर्गत 10-बम-1 और 110-औहर, 48-बिलासपुर सदर के अन्तर्गत परनाल-2, 12-लददा, 84-रौड़ा, 88-कोसरियां और 91-लक्ष्मीनारायण मंदिर तथा 49-श्री नयना देवी जी में 63-बैहल-1, 64-बैहल-2, 65-बैहल-3, 80-टोबा संगवाणा, 82-बस्सी, 83-दबट और 84-माजरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 2-बूखर, 45-सुनाहणी, 59-बैहरन, 67-झंण्डूता-3, 47-घुमारवीं में 45-नस्वाल, 83-घुमारवीं-1, 93-त्यूणखास तथा 102-रोपा, 48-बिलासपुर सदर में 27-धडाट, 55-भटेड़ उपरली-4, 90-चंगर-2 और 96-रघुनाथपुरा-2 जबकि 49-श्री नयना देवी जी में 54-धबेटा, 57-भोंई, 73-श्री नयना देवी जी और 92-माकड़ी शामिल है। उन्होंने बताया कि महिला व्यवस्थित मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 45-सुन्हाणी, 67-झंण्डूता-3, 47-घुमारवीं में 46-नस्वाल, 83-घुमारवीं-1, 48-बिलासपुर सदर में 89-चंगर-1, 96-रघुनाथपुरा-2 जबकि 49-श्री नयना देवी जी में 54-धबेटा, 73-श्री नयना देवी जी शामिल है। उन्होंने बताया कि युवा व्यवस्थित मतदान केन्द्रों में 2-भूकड़, 47-घुमारवीं में 102-रोपा, 48-बिलासपुर में 27-धाट तथा 49-श्री नयना देवी जी में 57-भूईं मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताय कि दिव्यांग मतदान केन्द्र के अन्तर्गत 46-झंण्डूता निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक 59-बैहरन-1 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गर्मी में मतदाताओं की सुविधा के लिए शामियाना पंखों के साथ साथ ओआरएस घोल आदि की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता बूथ तथा वाॅलेटियर तथा दिव्यांग मतदाता के लिए मांग के अनुरूप व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर क्रेच तथा बुर्जुग मतदाताओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
बिलासपुर 31 मई [ राकेश शर्मा ] ! जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि 3 हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर सभी 418 मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला में 3 लाख 34 हजार 389 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में 1 लाख 67 हजार 881 पुरूष तथा 1 लाख 66 हजार 502 महिला एवं 6 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 418 पीठासीन अधिकारी, 418 सहायक पीठासीन अधिकारी, 1693 पोलिंग अधिकारी मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 410 प्रदेश पुलिस 410 उतराखंण्ड पुलिस, सीएपीएफ (आन्ध्रा पुलिस) के 8 सेक्शन जिसमें 60 कर्मी तैनात जिसमें 16 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल हैं पर भी तैनात रहेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि जिला में 16 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। 16 आर्दश मतदान केन्द्र जबकि 8 महिला व्यवस्थित मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग व्यवस्थित, तथा 4 युवा व्यवस्थित मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संवदनशील मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 50-समोह-1 एवं 51-समोह-2, 47-घुमारवीं के अन्तर्गत 10-बम-1 और 110-औहर, 48-बिलासपुर सदर के अन्तर्गत परनाल-2, 12-लददा, 84-रौड़ा, 88-कोसरियां और 91-लक्ष्मीनारायण मंदिर तथा 49-श्री नयना देवी जी में 63-बैहल-1, 64-बैहल-2, 65-बैहल-3, 80-टोबा संगवाणा, 82-बस्सी, 83-दबट और 84-माजरी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आदर्श मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 2-बूखर, 45-सुनाहणी, 59-बैहरन, 67-झंण्डूता-3, 47-घुमारवीं में 45-नस्वाल, 83-घुमारवीं-1, 93-त्यूणखास तथा 102-रोपा, 48-बिलासपुर सदर में 27-धडाट, 55-भटेड़ उपरली-4, 90-चंगर-2 और 96-रघुनाथपुरा-2 जबकि 49-श्री नयना देवी जी में 54-धबेटा, 57-भोंई, 73-श्री नयना देवी जी और 92-माकड़ी शामिल है।
उन्होंने बताया कि महिला व्यवस्थित मतदान केन्द्रों में 46-झंण्डूता के अन्तर्गत 45-सुन्हाणी, 67-झंण्डूता-3, 47-घुमारवीं में 46-नस्वाल, 83-घुमारवीं-1, 48-बिलासपुर सदर में 89-चंगर-1, 96-रघुनाथपुरा-2 जबकि 49-श्री नयना देवी जी में 54-धबेटा, 73-श्री नयना देवी जी शामिल है।
उन्होंने बताया कि युवा व्यवस्थित मतदान केन्द्रों में 2-भूकड़, 47-घुमारवीं में 102-रोपा, 48-बिलासपुर में 27-धाट तथा 49-श्री नयना देवी जी में 57-भूईं मतदान केन्द्र शामिल हैं।
उन्होंने बताय कि दिव्यांग मतदान केन्द्र के अन्तर्गत 46-झंण्डूता निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक 59-बैहरन-1 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गर्मी में मतदाताओं की सुविधा के लिए शामियाना पंखों के साथ साथ ओआरएस घोल आदि की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता बूथ तथा वाॅलेटियर तथा दिव्यांग मतदाता के लिए मांग के अनुरूप व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर क्रेच तथा बुर्जुग मतदाताओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -