
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 8 जून (राकेश) ! बछरेटू के पास तलाई पुलिस ने एक कार से 5 पेटी देशी शराब बरामद की है। जिस पर तलाई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें, पुलिस थाना तलाई से एक टीम गश्त व नाकाबन्दी के लिए कैंची मोड़ बछरेटू के पास थी, तो बछरेटू की तरफ से एक कार तलाई की तरफ आई । कार को रोककर,शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, तलाशी के दौरान कार की डिक्की के अन्दर 5 गत्ता पेटी (60 बोतलें ) शराब देशी बरामद की गई । थाना तलाई में हिमाचल प्रदेश एक्ससाइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी. एस.पी घुमारवी चन्द्रपाल सिंह ने की है।
बिलासपुर , 8 जून (राकेश) ! बछरेटू के पास तलाई पुलिस ने एक कार से 5 पेटी देशी शराब बरामद की है। जिस पर तलाई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बता दें, पुलिस थाना तलाई से एक टीम गश्त व नाकाबन्दी के लिए कैंची मोड़ बछरेटू के पास थी, तो बछरेटू की तरफ से एक कार तलाई की तरफ आई । कार को रोककर,शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, तलाशी के दौरान कार की डिक्की के अन्दर 5 गत्ता पेटी (60 बोतलें ) शराब देशी बरामद की गई । थाना तलाई में हिमाचल प्रदेश एक्ससाइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी. एस.पी घुमारवी चन्द्रपाल सिंह ने की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -