- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज बनेट-मोरठु खड्ड संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके पश्चात सराला दा बासा गांव तथा ददरियाडा के समीप बैला- सामु संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों का भी भूमि पूजन किया । कुलदीप सिंह पठानिया ने गांव बनेट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों संपर्क सड़कों के निर्माण कार्यों पर लगभग 3 करोड़ रूपयों की राशि व्यय होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 9 किलो मीटर लंबी टुंडी- बनेट संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों पर 6 करोड़ की धन राशि व्यय की जा रही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भताल गांव तक सड़क को विस्तार देने के लिए जल्द सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा । भाटियात विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, पेयजल-सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय सीमा को निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान क्षेत्र में लगभग 100 संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य की योजना तैयार की गई है । कुलदीप सिंह पठानिया ने सराला दा बासा गांव के समीप जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता एवं संबंधित गांव के लिए 19 करोड़ रूपयों की राशि व्यय की जा रही है । इसके तहत 25000 लीटर की क्षमता का पेयजल भंडारण टैंक भी निर्मित किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने ददरियाडा क्षेत्र के बैला गाँव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धलियाँ बांई-कथूणा तथा सयूण- रायपुर संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को भी शुरू किया जाएगा । विधानसभा अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया । इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद चेला, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण डलहौज़ी वृत्त दिवाकर सिंह पठानिया नूरपुर वृत्त जगतार सिंह ठाकुर, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, पुलिस उप अधीक्षक योग राज चंदेल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -