!!"इलाके की सुख समृद्वि के लिए निकाली विशाल कलश यात्रा"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन,26 सितंबर, [ पंकज गोल्डी ] ! हाउसिंग बोर्ड स्थित साई मंदिर परिसर के सामुदायिक केन्द्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह सात दिवसीय कथा 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी । जानकारी देते हुए कथा आयोजक रमेश कुमार गर्ग और सुभाष गर्ग उर्फ पप्पु लाला ने बताया कि भगवान कृष्ण की अपार कृपा से बददी में व्यवसाय करते हुए 40 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । सन् 1984 में जब पंजाब में आतंक का बोल बाला हुआ करता था उस समय आजीविका के सिलसिले में बददी आना हुआ और यहीं कारोबार करने लगे । उन्होंने कहा कि आज बददी का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है । हमने अपनी आंखों से बददी में हजारों परिवारों का बसते हुए देखा है । और आज बददी एशिया के मानचित्र पर औद्योगिक नगरी के रूप में विश्वविख्यात है । जिसपर हर बददी निवासी को गर्व का अहसास होता है । उन्होंने कहा कि अपनी कर्मभूमि पर चालीस वर्ष पूरे होने पर समस्त बीबीएन के नागरिकों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना के लिए यह भागवत कथा करवाई जा रही है जो कि प्रतिदिन सायँ 4 से 7 बजे तक आचार्य संदीप शास्त्री (बनभौरी वाले) के मुखारविंद से सुनाई जाएगी । उन्होंने सभी बददी निवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में पहुंचे तथा भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त करें । कहा कि 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा तत्पश्चात दोपहर बाद 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
सोलन,26 सितंबर, [ पंकज गोल्डी ] !
हाउसिंग बोर्ड स्थित साई मंदिर परिसर के सामुदायिक केन्द्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । यह सात दिवसीय कथा 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
जानकारी देते हुए कथा आयोजक रमेश कुमार गर्ग और सुभाष गर्ग उर्फ पप्पु लाला ने बताया कि भगवान कृष्ण की अपार कृपा से बददी में व्यवसाय करते हुए 40 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । सन् 1984 में जब पंजाब में आतंक का बोल बाला हुआ करता था उस समय आजीविका के सिलसिले में बददी आना हुआ और यहीं कारोबार करने लगे । उन्होंने कहा कि आज बददी का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है । हमने अपनी आंखों से बददी में हजारों परिवारों का बसते हुए देखा है । और आज बददी एशिया के मानचित्र पर औद्योगिक नगरी के रूप में विश्वविख्यात है । जिसपर हर बददी निवासी को गर्व का अहसास होता है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि अपनी कर्मभूमि पर चालीस वर्ष पूरे होने पर समस्त बीबीएन के नागरिकों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना के लिए यह भागवत कथा करवाई जा रही है जो कि प्रतिदिन सायँ 4 से 7 बजे तक आचार्य संदीप शास्त्री (बनभौरी वाले) के मुखारविंद से सुनाई जाएगी । उन्होंने सभी बददी निवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में पहुंचे तथा भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त करें । कहा कि 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा तत्पश्चात दोपहर बाद 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -