
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 29 मई [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक29/05/ 2024 को राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में महावारी/ मासिक धर्म स्वच्छता के वारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियागया!जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी ( स्वास्थ्य ) डॉ वैभवी गुरंग ने की! इस मौक़े पर विद्यालय की छात्रायों स्वाति, कशिश, आशिमा, राज नंदनी, आतिका, रितिका, अंजलि, इफ़ा, सेनाइट, कशिश, इनीषा, दिव्यांशी, गुंजन, ओर अक्षरा, द्वारा भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन, तथा नाटक द्वारा महावारी से सम्बन्धित तथ्यों, गलत धारणयों, तथा वर्जनायों पर प्रकाश डाला गया! इस मोके पर स्वास्थ्य विभाग चबा क़ी ओर से डॉ वैभवी तथा स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर द्वारा उपस्थित छात्रायों को जागरूक करते हुए बताया कि हर महिला को महावारी के दौरान स्वछता बरतने, महावरी के वारे में समाज में उपस्थित गलत धारणाएं, वर्जनायें, एवं कलंक को ख़त्म करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते है! उन्होंने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म ( महावारी ) एक प्राकृतिक शारीरिक क्रिया है!यह इस बात का संकेत है कि महिला माँ बनने के योग्य है वह सृष्टि का सृजन कर सकती है! इसको कलंक समझना या शर्म की बात समझना गलत है!ओर समाज से इस प्रकार की धारणयों को दूर करने के लिए इस विषय पर विना झिझक के अथवा शर्म के सभी लोगों ( स्त्री व पुरुष ) को जागरूक करना होगा! इसके अलावा महावारी की दौरान स्वच्छता अपना कर हम महिलायों में होने वाले प्रजनन अंग के संक्रमण अथवा यूरिनरी इंफेक्शन जैसी विमारियों से बचा सकते हैं अत : इसके लिए जरुरी है कि हर महावारी से गुजरने वाली महिला अपने इन दिनों में स्वच्छ पेड़ (सेनेटरी नेपकिन ) का प्रयोग करे! ओर यदि किसी कारणवश वह इसका उपयोग नहीं कर सकती तो साफ सूती कपड़े का प्रयोग कर सकती है परन्तु उसे पुन:प्रयोग करने से पहले उसे धुप में अच्छी तरह सूखा ले! लड़कियां महावारी के दौरान अच्छा पोष्टीक खाना खाएं! ओर यदि पीरियड के दौरान ज्यादा दर्द की शिकायत हो तो गर्म पानी की बोतल को कपड़े में लपेट कर पेट पर सेक दें! इस मौक़े पर डॉ वैभवी द्वारा उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए उनसे अपील की कि वे अपने परिवार के साथ, सगे संबंधियों तथा साथी सहपाठी लड़कियों के साथ महावारी से संबंधित सही जानकारी साझा करे! अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भाषण, ग्रुप डिस्कशन तथा नाटक में भाग लेने वाली छात्रायों को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया गया! इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में विद्यालय के स्टाफ द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया!
चम्बा ! 29 मई [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक29/05/ 2024 को राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में महावारी/ मासिक धर्म स्वच्छता के वारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियागया!जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी ( स्वास्थ्य ) डॉ वैभवी गुरंग ने की! इस मौक़े पर विद्यालय की छात्रायों स्वाति, कशिश, आशिमा, राज नंदनी, आतिका, रितिका, अंजलि, इफ़ा, सेनाइट, कशिश, इनीषा, दिव्यांशी, गुंजन, ओर अक्षरा, द्वारा भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन, तथा नाटक द्वारा महावारी से सम्बन्धित तथ्यों, गलत धारणयों, तथा वर्जनायों पर प्रकाश डाला गया!
इस मोके पर स्वास्थ्य विभाग चबा क़ी ओर से डॉ वैभवी तथा स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर द्वारा उपस्थित छात्रायों को जागरूक करते हुए बताया कि हर महिला को महावारी के दौरान स्वछता बरतने, महावरी के वारे में समाज में उपस्थित गलत धारणाएं, वर्जनायें, एवं कलंक को ख़त्म करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते है! उन्होंने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म ( महावारी ) एक प्राकृतिक शारीरिक क्रिया है!यह इस बात का संकेत है कि महिला माँ बनने के योग्य है वह सृष्टि का सृजन कर सकती है!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसको कलंक समझना या शर्म की बात समझना गलत है!ओर समाज से इस प्रकार की धारणयों को दूर करने के लिए इस विषय पर विना झिझक के अथवा शर्म के सभी लोगों ( स्त्री व पुरुष ) को जागरूक करना होगा!
इसके अलावा महावारी की दौरान स्वच्छता अपना कर हम महिलायों में होने वाले प्रजनन अंग के संक्रमण अथवा यूरिनरी इंफेक्शन जैसी विमारियों से बचा सकते हैं अत : इसके लिए जरुरी है कि हर महावारी से गुजरने वाली महिला अपने इन दिनों में स्वच्छ पेड़ (सेनेटरी नेपकिन ) का प्रयोग करे! ओर यदि किसी कारणवश वह इसका उपयोग नहीं कर सकती तो साफ सूती कपड़े का प्रयोग कर सकती है परन्तु उसे पुन:प्रयोग करने से पहले उसे धुप में अच्छी तरह सूखा ले!
लड़कियां महावारी के दौरान अच्छा पोष्टीक खाना खाएं! ओर यदि पीरियड के दौरान ज्यादा दर्द की शिकायत हो तो गर्म पानी की बोतल को कपड़े में लपेट कर पेट पर सेक दें! इस मौक़े पर डॉ वैभवी द्वारा उपस्थित छात्राओं को जागरूक करते हुए उनसे अपील की कि वे अपने परिवार के साथ, सगे संबंधियों तथा साथी सहपाठी लड़कियों के साथ महावारी से संबंधित सही जानकारी साझा करे!
अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भाषण, ग्रुप डिस्कशन तथा नाटक में भाग लेने वाली छात्रायों को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया गया! इस आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में विद्यालय के स्टाफ द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -