

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आज टूरिज्म पार्क होली में कामगारों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि सरकार ने कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने विधानसभा क्षेत्र भरमौर में लगभग 1 करोड़ 22 लाख की वित्तीय सहायता कामगारों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी कामगारों से अपील की कि सभी पंजीकृत कामगार अपने पंजीकरण की ई केवाईसी (आधार वेरिफिकेशन) श्रम कल्याण अधिकारी जिला चंबा के कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भविष्य में पंजीकृत कामगारों को कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार वेरिफिकेशन का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार वर्ष 2025 26 में श्रमिकों को डिजिटल कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि कल्याण बोर्ड में अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित बनाएं ताकि उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। शिविर में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हे भी वितरित किए गए इस अवसर पर सुरजीत सिंह निदेशक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कमारी, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -