- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 7 जून, [ राकेश शर्मा ] ! विकासखण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोटलू-ब्राहमणा के गांव बरोट के वार्ड न0-05, व विकासखण्ड श्री नैनादेवी जी की ग्राम पंचायत कोटखास के गांव डोलां के वार्ड न०-01 में उचित मूल्य की दुकान खोली जाने के आवेदन आमन्त्रित किए जाते है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत बरठीं के गांव कन्डयाना के वार्ड न0-9 में संचालित की जा रही उचित मूल्य की दुकान के व्यक्तिगत विक्रेता द्वारा त्याग पत्र देने से पुनः गांव कन्डयाना के वार्ड न०-9 में उचित मूल्य की दुकान खोली जाने के लिए भी आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं उक्त आवेदनों की अन्तिम तिथि 02-07-2024 तक रहेगी। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजेंद्र सिंह ने दी अतः इच्छुक आवेदक अपना आवेदन https://emerginghimachal.hp.gov.in/back office/site/login पर पोर्टल के अनुसार समस्त Mandatory दस्तावेजों की प्रतियां दसवीं शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव/कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद द्वारा जारी वार्ड प्रमाण पत्र, बी०पी०एल०/ओ०बी०सी०/एस०सी०/एस०टी० के प्रमाण पत्र, सार्वजनिक संस्थान / निकायों के पंजीकरण व सहकारी सभा व अन्य संस्थानों के पदाधिकरियों के नाम की सुची, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी नौकारी व वर्तमान में राजनितिक पद पर प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा हो के प्रमाण घोषणा पत्र, हि०प्र० विनिर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश, 2019 की शर्तों की घोषणा / शपथ पत्र जोकि जिला नियन्त्रक कार्यालय से ईलेक्ट्रॉनिक मीडीया के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, भूतपुर्वक सैनिक के पी०पी०ओ०/डिस्चार्ज बुक के प्रमाण, उचित मूल्य की दुकान के संचालन के स्थान का साईट मैप जोकि किसी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया हो की छायाप्रतियां, उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु व्यवस्थित कमरे / गोदाम अगर किराये पर लिये हों का इकरारनामा तथा कमरे / गोदाम आवेदनकर्ता के व्यक्तिगत / परिवार के हों के घोषणा पत्र की छायाप्रतियां इत्यादि पूर्ण दस्तावेजो सहित दिनांक 02-07-2024 तक आवेदन अपलोड कर सकते हैं। जबकि उचित मुल्य की दुकान के आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों की मेरिट के अनुसार प्राथमिकता सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप दी जाएगी। जबकि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
बिलासपुर , 7 जून, [ राकेश शर्मा ] ! विकासखण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोटलू-ब्राहमणा के गांव बरोट के वार्ड न0-05, व विकासखण्ड श्री नैनादेवी जी की ग्राम पंचायत कोटखास के गांव डोलां के वार्ड न०-01 में उचित मूल्य की दुकान खोली जाने के आवेदन आमन्त्रित किए जाते है।
इसके अतिरिक्त विकासखण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत बरठीं के गांव कन्डयाना के वार्ड न0-9 में संचालित की जा रही उचित मूल्य की दुकान के व्यक्तिगत विक्रेता द्वारा त्याग पत्र देने से पुनः गांव कन्डयाना के वार्ड न०-9 में उचित मूल्य की दुकान खोली जाने के लिए भी आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं उक्त आवेदनों की अन्तिम तिथि 02-07-2024 तक रहेगी। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजेंद्र सिंह ने दी
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जबकि उचित मुल्य की दुकान के आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों की मेरिट के अनुसार प्राथमिकता सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप दी जाएगी। जबकि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -