- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 30 नवंबर [ शिवानी ] !राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोडी शिक्षा खंड कियानी में धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यालय प्रभारी सुषमा चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि श्री सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष एनपीएसईए चम्बा एवं राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश रहे। बच्चों ने स्वागत द्वार पर रिबन कटवा कर समारोह में पहुचें मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों के साथ बच्चों और अन्य अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में मुख्य शिक्षिका गैला श्रीमती सत्या देवी और वरिष्ठ अध्यापक परविंदर जी विशेष रूप से मौजूद रहे। बच्चों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से समारोह की शुरुआत की। नर्सरी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने नाटियां प्रस्तुत करके सभी का मनोरंजन किया। स्वागत गीत स्वागत करो पलकों से मेहमान जो आए हैं, ए मेरी जमीन महबूब मेरी, तेरी मिट्टी में मिल , चली कुडमेट, चल मेले नूं चलिए, निकी जनि गुजरी, पानी रि टांकी, नाटी सिरमौर वालिए, छोटा बच्चा जान के, बम बम भोले मस्ती में डोले, आ बो सामीआ जैसे गीतों पर मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कंचन, मेंबर उषा ज्योति माला मंजूषा आदि उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने एकेडमिक में पुरस्कार वितरित किए जिनमें कक्षा पहली से माही प्रथम हर्षिता द्वितीय और रायना तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरी कक्षा से यशिका प्रथम, अवनी द्वितीय, ऋषभ तीसरे स्थान पर रहा। तीसरी कक्षा में मैथिली प्रथम, अर्णव द्वितीय, कृतिका तीसरे स्थान पर रही। चौथी कक्षा में रणबीर पहले अभिषेक दूसरे जानवी तीसरे स्थान पर रहीं पांचवीं कक्षा में सक्षम पहले, आरुषि दूसरे, मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने समस्त स्कूल प्रबंधन समिति और विद्यालय के अध्यापकों का उन्हें समारोह में बुलाने पर धन्यवाद किया। बच्चों को संदेश देते हुए उन्होंने सही पथ का चुनाव करने और शॉर्ट कट से दूर रहने की सलाह दी। बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पठन पाठन पर विद्यालय से लगातार संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया और बेहतर तालमेल के लिए उनकी सराहना भी की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य अभेद्य नहीं है जरूरत है तो अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर उस लक्ष्य का संधान करने की।
चम्बा , 30 नवंबर [ शिवानी ] !राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोडी शिक्षा खंड कियानी में धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
विद्यालय प्रभारी सुषमा चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि श्री सुनील जरियाल जिला अध्यक्ष एनपीएसईए चम्बा एवं राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बच्चों ने स्वागत द्वार पर रिबन कटवा कर समारोह में पहुचें मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों के साथ बच्चों और अन्य अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में मुख्य शिक्षिका गैला श्रीमती सत्या देवी और वरिष्ठ अध्यापक परविंदर जी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बच्चों ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से समारोह की शुरुआत की। नर्सरी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने नाटियां प्रस्तुत करके सभी का मनोरंजन किया। स्वागत गीत स्वागत करो पलकों से मेहमान जो आए हैं, ए मेरी जमीन महबूब मेरी, तेरी मिट्टी में मिल , चली कुडमेट, चल मेले नूं चलिए,
निकी जनि गुजरी, पानी रि टांकी, नाटी सिरमौर वालिए, छोटा बच्चा जान के, बम बम भोले मस्ती में डोले, आ बो सामीआ जैसे गीतों पर मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कंचन, मेंबर उषा ज्योति माला मंजूषा आदि उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि ने एकेडमिक में पुरस्कार वितरित किए जिनमें कक्षा पहली से माही प्रथम हर्षिता द्वितीय और रायना तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरी कक्षा से यशिका प्रथम, अवनी द्वितीय, ऋषभ तीसरे स्थान पर रहा। तीसरी कक्षा में मैथिली प्रथम, अर्णव द्वितीय, कृतिका तीसरे स्थान पर रही। चौथी कक्षा में रणबीर पहले अभिषेक दूसरे जानवी तीसरे स्थान पर रहीं पांचवीं कक्षा में सक्षम पहले, आरुषि दूसरे, मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने समस्त स्कूल प्रबंधन समिति और विद्यालय के अध्यापकों का उन्हें समारोह में बुलाने पर धन्यवाद किया। बच्चों को संदेश देते हुए उन्होंने सही पथ का चुनाव करने और शॉर्ट कट से दूर रहने की सलाह दी।
बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पठन पाठन पर विद्यालय से लगातार संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया और बेहतर तालमेल के लिए उनकी सराहना भी की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य अभेद्य नहीं है जरूरत है तो अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर उस लक्ष्य का संधान करने की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -