बजट में संशोधन को लेकर जिला मे आगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर उतरी सड़को पर । भामस के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता मे तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। तहसील परिसर मे दो घण्टे दिया सकेंतिक धरना।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 18 मार्च [ विशाल सूद ] ! केन्द्र व प्रदेश सरकार द्धारा जारी बजट में संशोधन को लेकर आज भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अगुबाई मे आगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर सड़को पर उतर आई है । पिछले कल प्रदेश सरकार के द्धारा जारी वजट के संशोधन को लेकर (भामस) भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला कांगडा के फतेहपुर विधानसभा के वजार मे रैली निकाल कर तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया । जब ज्ञापन से पुर्व दो घण्टे तहसील परिसर मे सकेंतिक धरणा दिया । भामस के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 19000 आंगनबाडी वर्करो व सहायिको और मिडे मिल वर्कर का जो 500 रूपये बढाया है। बही आशा वर्करो का 300 रुपये बढाया है महंगाई को मध्येनजर रखते हुए इन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। और जब तक इनको सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक बजट में संशोधन करके इनका मानदेय 24000 रूपये किया जाए। बही आंगनबाड़ी वर्कर एवं भामस की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा धीमान ने कहा की मात्र 500 रुपये बढा कर सरकार शोषण कर रही है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आंगनबाडी वर्करो व आशा वर्करो को जो आज से लगभग 6 साल पहले जो मोबईल फोन उपलब्ध करवाए थे वह सही ढंग से सरकार द्वारा दिए गए कार्य को नहीं कर पाते इसलिए सघं आप से मांग करता है कि इन्हें 5 जी फोन उपलब्ध करवाए जाए ताकि सरकार के कार्य समय पर पूरे हो सके। बही भामस की फतेहपुर इकाई की अध्यक्षा किरण बाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आशा वर्करो का जो 300 रूपये बजट में बढाया गया है। व ऊँट के मुँह में जीरा देने के समान है। इनके काम को मध्येनजर रखते हुए इन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। और जब तक इनको सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक बजट में संशोधन करके इनका मानदेय 24000 रूपये किया जाए। तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा ने कहा कि वजट मे संशोधन को लेकर आज ज्ञापन मिला है अगामी कार्यवाही के लिए इसे सरकार को भेजा जा रहा है ।
धर्मशाला , 18 मार्च [ विशाल सूद ] ! केन्द्र व प्रदेश सरकार द्धारा जारी बजट में संशोधन को लेकर आज भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अगुबाई मे आगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर सड़को पर उतर आई है । पिछले कल प्रदेश सरकार के द्धारा जारी वजट के संशोधन को लेकर (भामस) भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला कांगडा के फतेहपुर विधानसभा के वजार मे रैली निकाल कर तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया । जब ज्ञापन से पुर्व दो घण्टे तहसील परिसर मे सकेंतिक धरणा दिया ।
भामस के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 19000 आंगनबाडी वर्करो व सहायिको और मिडे मिल वर्कर का जो 500 रूपये बढाया है। बही आशा वर्करो का 300 रुपये बढाया है महंगाई को मध्येनजर रखते हुए इन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। और जब तक इनको सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक बजट में संशोधन करके इनका मानदेय 24000 रूपये किया जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बही आंगनबाड़ी वर्कर एवं भामस की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा धीमान ने कहा की मात्र 500 रुपये बढा कर सरकार शोषण कर रही है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आंगनबाडी वर्करो व आशा वर्करो को जो आज से लगभग 6 साल पहले जो मोबईल फोन उपलब्ध करवाए थे वह सही ढंग से सरकार द्वारा दिए गए कार्य को नहीं कर पाते इसलिए सघं आप से मांग करता है कि इन्हें 5 जी फोन उपलब्ध करवाए जाए ताकि सरकार के कार्य समय पर पूरे हो सके।
बही भामस की फतेहपुर इकाई की अध्यक्षा किरण बाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आशा वर्करो का जो 300 रूपये बजट में बढाया गया है। व ऊँट के मुँह में जीरा देने के समान है। इनके काम को मध्येनजर रखते हुए इन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। और जब तक इनको सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक बजट में संशोधन करके इनका मानदेय 24000 रूपये किया जाए।
तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा ने कहा कि वजट मे संशोधन को लेकर आज ज्ञापन मिला है अगामी कार्यवाही के लिए इसे सरकार को भेजा जा रहा है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -