!!"रात के अंधेरे में खो जाता है हिमाचल का औद्योगिक शहर बददी बरोटीवाला"!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 22 अगस्त, [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर बद्दी बरोटीवाला इन दिनों असंख्य परेशानियों से जूझ रहा है। क्षेत्र में उद्यमी हों, श्रमिक हों या फिर आम जनता किसी भी वर्ग को राहत नहीं मिल रही है। पिछले कई महीनों से औद्योगिक नगर बरोटीवाला, बद्दी व झाड़माजरी की हाई मास्क लाइटें खराब चल रही हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि विधायक व स्थानीय प्रशासन को जनता की परवाह ही नहीं है। क्षेत्र में अब तक सैंकड़ों वाहन चोरी हो चुके हैं, रात व दिन में भी चोरियां हो रही है। कलकत्ता शहर में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुराचार व उसकी हत्या का मामला सामने आता है। इतना सब होने के बावजूद भी क्षेत्र के प्रशासन और विधायक की नींद नहीं खुली है। यह बात जारी प्रेस बयान में भाजपा जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि कलकत्ता हादसे के बाद दून के नेताओं व प्रशासन को चाहिए कि वह क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा का ख्याल करे। यहां असंख्य महिला कामगार दिन व नाइट शिफ्ट में काम करती हैं। यह क्षेत्र पहले ही अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, लेकिन बावजूद इसके भी दून के विधायक, बीबीएनडीए, उद्योग विभाग व स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है। यहां स्थानीय नेतागण केवल अवैध खनन, कबाड़ कारोबार और अपने बिजनेस में ही व्यस्त हैं। दून की जनता के पास अब पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा है। करोड़ों की लागत से लगी हैं लाइटें : गुरमेल चौधरीऔद्योगिक क्षेत्र के चलते बद्दी, बरोटीवाला व झाड़माजरी क्षेत्र में पूर्व सरकार के कार्यकाल में यह लाइटें कामगारों की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। रात्री समय में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की कमी के चलते काफी संख्या में कामगार पैदल भी अपने रिहायशी कमरों व उद्योगों में शिफ्ट पर आवाजाही के लिए सफर करते हैं। जिला भाजपा सचिव ने कहा कि लाइटें बंद होने से अब क्षेत्र के सैंकड़ों कर्मचारी परेशानी से गुजर रहे हैं। गुरमेल चौधरी ने कहा कि सीपीएस का लोगों की समस्याओं से कोई लगाव नहीं है, बल्कि वह अपने बिजनेस व्यापार को चमकाने और बचाने के लिए ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता को भी इन बातों पर पूरा विश्वास हो गया है और आगामी आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। बीबीएन क्षेत्र महिला सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। यहां देश के हर कोने से रोजगार के लोग पहुंचे हुए हैं और हमारा दायित्व है कि इस क्षेत्र में रहने वाले हर नागरिक की सुरक्षा हो सके, लेकिन कांग्रेस सरकार व उनके नेता इस सोच के साथ काम करते नजर नहीं आ रहे हैं। लाखों से निर्मित हाई मास्क लाइटें आज केवल शोपीस बन कर खड़ी हैं और बिना चले ही वह कबाड़ होती जा रही हैं। गुरमेल चौधरी ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें और हाई मास्क लाइटों को समय पर ठीक करवाया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -