- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,24 अगस्त [ शिवानी ] ! शनिवार प्रातः बनीखेत के साथ लगते बैली पंचायत के तलगूट में एन एच 154 ए पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने एन एच ए आई पर निशाना साधा है। मनीष ने कहा की तलगूट में एन एच 154 ए पर जिस जगह शनिवार को हादसा हुआ वहां एन एच के किनारे क्रैश बैरियर तकरीबन एक साल से क्षतिग्रस्त है। इस दौरान दुर्घटना वाले स्थान पर कई और हादसे भी हुए पर एन एच ए आई ने क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मुरम्मत करवाना ज़रूरी नहीं समझा। यदि क्रैश बैरियर की मुरम्मत करवाने की ओर एन एच ए आई अधिकारियों ने ध्यान दे दिया होता तो शायद ये हादसा टल जाता व एक ज़िन्दगी बच जाती। मनीष ने कहा की सम्पूर्ण एन एच 154 ए पर कई जगहों पर क्रैश बैरियर लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हैं जो कई हादसों के साक्षी बन चुके हैं व भविष्य में भी हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं परन्तु एन एच ए आई अधिकारी न जाने कौन सी निद्रा में लीन हैं। मनीष ने एन एच ए आई अधिकारियों से प्रश्न किया की आख़िर कितने हादसों के बाद वे सक्रिय होंगे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। शनिवार को एन एच 154 ए पर हुए हादसे पर मनीष ने उप मंडल डलहौज़ी की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए कहा की उप मंडल डलहौज़ी का एन एच ए आई से ऐसी लापरवाहियां करने पर चुप्पी साधना कई सवाल खड़े करता है।
चम्बा ,24 अगस्त [ शिवानी ] ! शनिवार प्रातः बनीखेत के साथ लगते बैली पंचायत के तलगूट में एन एच 154 ए पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने एन एच ए आई पर निशाना साधा है।
मनीष ने कहा की तलगूट में एन एच 154 ए पर जिस जगह शनिवार को हादसा हुआ वहां एन एच के किनारे क्रैश बैरियर तकरीबन एक साल से क्षतिग्रस्त है। इस दौरान दुर्घटना वाले स्थान पर कई और हादसे भी हुए पर एन एच ए आई ने क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मुरम्मत करवाना ज़रूरी नहीं समझा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यदि क्रैश बैरियर की मुरम्मत करवाने की ओर एन एच ए आई अधिकारियों ने ध्यान दे दिया होता तो शायद ये हादसा टल जाता व एक ज़िन्दगी बच जाती। मनीष ने कहा की सम्पूर्ण एन एच 154 ए पर कई जगहों पर क्रैश बैरियर लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हैं जो कई हादसों के साक्षी बन चुके हैं व भविष्य में भी हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं परन्तु एन एच ए आई अधिकारी न जाने कौन सी निद्रा में लीन हैं।
मनीष ने एन एच ए आई अधिकारियों से प्रश्न किया की आख़िर कितने हादसों के बाद वे सक्रिय होंगे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। शनिवार को एन एच 154 ए पर हुए हादसे पर मनीष ने उप मंडल डलहौज़ी की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए कहा की उप मंडल डलहौज़ी का एन एच ए आई से ऐसी लापरवाहियां करने पर चुप्पी साधना कई सवाल खड़े करता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -