- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 10 अगस्त [ शिवानी ] ! हाल ही में हुई तेज बारिश के चलते चम्बा जिले की भरमौर ग्राम पंचायत बलोठ के गांव अगाहर में लोगों के घरों के भीतर से पानी निकल आया। जिसके चलते लोगों को आधी रात को अपने मवेशिये व घरों छोड़कर भागना पड़ा।जानकारी के अनुसार यहां पर पिछले दिनों से हो रही बारिश से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। कई गांव के घरों में पानी निकल आया है। जिसके चलते घरों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान देवराज ने कहा है कि उनकी पंचायत में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते सेरी उसलाड घार एक बार फिर से भारी लैंड सलाइड की जद में आ गई है। वहीं पर आधा दर्जन से अधिक मकानों को खाली करना पड़ा है। कई जगह मवेशियों को खुले में जंगलों में छोड़ना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत के गांव अगाहर में रामचंद पुत्र रौनकी राम के घर के अंदर से भारी पानी निकल आया। जिसके चलते सबसे नीचे वाली मंजिल में मवेशी बंधे हुए थे। वहां पानी में तैरते हुए दिखे । इसकी भनक लगते ही घर वालों ने बाल्टी और घरवालो ने बर्तन लेकर पानी निकालने की कोशिश की लेकिन पानी अभी तक भी निकलना बदस्तूर जारी है।
चम्बा , 10 अगस्त [ शिवानी ] ! हाल ही में हुई तेज बारिश के चलते चम्बा जिले की भरमौर ग्राम पंचायत बलोठ के गांव अगाहर में लोगों के घरों के भीतर से पानी निकल आया। जिसके चलते लोगों को आधी रात को अपने मवेशिये व घरों छोड़कर भागना पड़ा।
जानकारी के अनुसार यहां पर पिछले दिनों से हो रही बारिश से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। कई गांव के घरों में पानी निकल आया है। जिसके चलते घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान देवराज ने कहा है कि उनकी पंचायत में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते सेरी उसलाड घार एक बार फिर से भारी लैंड सलाइड की जद में आ गई है। वहीं पर आधा दर्जन से अधिक मकानों को खाली करना पड़ा है। कई जगह मवेशियों को खुले में जंगलों में छोड़ना पड़ा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत के गांव अगाहर में रामचंद पुत्र रौनकी राम के घर के अंदर से भारी पानी निकल आया। जिसके चलते सबसे नीचे वाली मंजिल में मवेशी बंधे हुए थे। वहां पानी में तैरते हुए दिखे । इसकी भनक लगते ही घर वालों ने बाल्टी और घरवालो ने बर्तन लेकर पानी निकालने की कोशिश की लेकिन पानी अभी तक भी निकलना बदस्तूर जारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -