
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! 7 मई [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! कुल्लू उपमंडल की पंचायत चनोन के गौशाला कैंची के पास एक टिप्पर खाई में गिर गया जिससे कि एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई । एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल हुई है और उसे कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक टिप्पर सीमेंट और सरिया लेकर मठियाना गांव की और जा रहा था । इतने में गौशाला कैंची के पास अचानक से टिप्पर बैक होने लगा , और देखते ही देखते टीपर करीब 100 फीट की गहरी खाई में गिर गया । हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को बंजार अस्पताल तक पहुंचाया । हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति ने बंजार अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया । दो व्यक्ति जो बुरी तरह से घायल थे , उन्हें कुल्लू रेफर कर दिया गया । उनमें से कुल्लू पहुंचने से पहले ही चालक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मृतकों की पहचान जोगी राम आयु 50 वर्ष , सुपुत्र नसरू राम गांव धारा डाकघर चनोंन तहसील बंजार ! किरना देवी 28 वर्ष पत्नी केहर सिंह गांव जमाड़िधार और चालक का पता आही चंद आयु 48 वर्ष पुत्र परस राम गांव धारा पंचायत चनोंन बंजार के रूप में हुई है । इसी दौरान बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने हादसे मृतक के परिवारों को बीस बीस हजार , और घायलों को पांच पांच हजार की फोरी राहत प्रदान की है । बंजार के डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है । हादसे की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी , तहसीलदार रमेश कुमार , और टीसी महंत मौके पर मौजूद रहे !
कुल्लू ! 7 मई [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! कुल्लू उपमंडल की पंचायत चनोन के गौशाला कैंची के पास एक टिप्पर खाई में गिर गया जिससे कि एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई । एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल हुई है और उसे कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक टिप्पर सीमेंट और सरिया लेकर मठियाना गांव की और जा रहा था । इतने में गौशाला कैंची के पास अचानक से टिप्पर बैक होने लगा , और देखते ही देखते टीपर करीब 100 फीट की गहरी खाई में गिर गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को बंजार अस्पताल तक पहुंचाया ।
हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति ने बंजार अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया ।
दो व्यक्ति जो बुरी तरह से घायल थे , उन्हें कुल्लू रेफर कर दिया गया । उनमें से कुल्लू पहुंचने से पहले ही चालक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।
मृतकों की पहचान जोगी राम आयु 50 वर्ष , सुपुत्र नसरू राम गांव धारा डाकघर चनोंन तहसील बंजार !
किरना देवी 28 वर्ष पत्नी केहर सिंह गांव जमाड़िधार और चालक का पता आही चंद आयु 48 वर्ष पुत्र परस राम गांव धारा पंचायत चनोंन बंजार के रूप में हुई है ।
इसी दौरान बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने हादसे मृतक के परिवारों को बीस बीस हजार , और घायलों को पांच पांच हजार की फोरी राहत प्रदान की है ।
बंजार के डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है ।
हादसे की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी , तहसीलदार रमेश कुमार , और टीसी महंत मौके पर मौजूद रहे !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -