
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ,! गश्त के दौरान खुहान, माजौन और मटला गांवों में दबिश दी गई, जो कि थाना औट केअंतर्गत आते हैं।इस दौरान खुहान क्षेत्र मेंअवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का खुलासा हुआ । पुलिस टीमों द्वारा मौके पर लगभग17,000 (सत्रह हजार) अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट कि ए गए ।उक्त मामले में मादक द्रव्यों और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 18 के तहत तीन अलग-अलगप्राथमिकी (FIR) थाना औट में दर्ज की गई हैं। संबंधित मामलों में गहन जांच जारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य में नशे के विरुद्ध अपनी सख्त नीति के अंतर्गत इस प्रकार की अवैध गतिविधि यों पर कठोरकार्यवाही करती रहेगी ।
मंडी ,! गश्त के दौरान खुहान, माजौन और मटला गांवों में दबिश दी गई, जो कि थाना औट केअंतर्गत आते हैं।
इस दौरान खुहान क्षेत्र मेंअवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का खुलासा हुआ । पुलिस टीमों द्वारा मौके पर लगभग17,000 (सत्रह हजार) अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट कि ए गए ।उक्त मामले में मादक द्रव्यों और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 18 के तहत तीन अलग-अलग
प्राथमिकी (FIR) थाना औट में दर्ज की गई हैं। संबंधित मामलों में गहन जांच जारी है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य में नशे के विरुद्ध अपनी सख्त नीति के अंतर्गत इस प्रकार की अवैध गतिविधि यों पर कठोर
कार्यवाही करती रहेगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -