- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 20 अगस्त [ शिवानी ] ! लाहडू नूरपुर मुख्य मार्ग पर भारी मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मणि महेश पवित्र डल झील में स्नान करने के बाद वापस घर के लिए जा रहे थे जिसमें जसवीर पुत्र जीत सिंह दौलतपुर ऊना जैसे ही लाहडू से आगे टिकर नामक जगह पर रात करीब 12 बजे अपनी गाड़ी को आगे ले जाने लगा तो तेज मूसलाधार बारिश में गाड़ी मलबे में फंस गई। सभी साथी मलबे में फंसी गाड़ी को धक्का लगा रहे थे। इतने में अचानक मूसलाधार बारिश में भारी मलवा आ गया और देखते ही देखते जसबीर मलबे के साथ ही नीचे नाले में चला गया बाकी साथियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। मृतक जगबीर भी किसी न किसी साइड भागा होता तो शायद में बच जाता। लेकिन भारी मलवे ने उसे बचने का भी मौका नहीं दिया। बाकी साथियों ने जगबीर को ढूंढने का भरसक प्रयास किया किंतु उसका कोई पता नहीं चला उन्होंने तुरंत चुवाडी प्रशासन से मदद मांगी बारिश रुकते ही सुबह पुलिस वह प्रशासन ने मलबे को हटाना शुरू किया तो नीचे खाई में उसका शव मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए चुवाडी अस्पताल भेजा गया पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथियों ने बताया कि हम सात लोग साथ में थे हम ऊना दौलतपुर से मणिमहेश झील में स्नान करने के लिए गए थे वापसघर जा रहे थे कि रास्ते में रात को मूसलाधार बारिश में हमारी गाड़ी फंस गई। इन लोगों ने बताया कि हमें पता नहीं था बारिश के दिनों में यह सारी जगह खतरनाक रूप ले लेती है। इस मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी रमण चौधरी द्वारा की गई है।
चम्बा, 20 अगस्त [ शिवानी ] ! लाहडू नूरपुर मुख्य मार्ग पर भारी मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मणि महेश पवित्र डल झील में स्नान करने के बाद वापस घर के लिए जा रहे थे जिसमें जसवीर पुत्र जीत सिंह दौलतपुर ऊना जैसे ही लाहडू से आगे टिकर नामक जगह पर रात करीब 12 बजे अपनी गाड़ी को आगे ले जाने लगा तो तेज मूसलाधार बारिश में गाड़ी मलबे में फंस गई। सभी साथी मलबे में फंसी गाड़ी को धक्का लगा रहे थे।
इतने में अचानक मूसलाधार बारिश में भारी मलवा आ गया और देखते ही देखते जसबीर मलबे के साथ ही नीचे नाले में चला गया बाकी साथियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। मृतक जगबीर भी किसी न किसी साइड भागा होता तो शायद में बच जाता। लेकिन भारी मलवे ने उसे बचने का भी मौका नहीं दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बाकी साथियों ने जगबीर को ढूंढने का भरसक प्रयास किया किंतु उसका कोई पता नहीं चला उन्होंने तुरंत चुवाडी प्रशासन से मदद मांगी बारिश रुकते ही सुबह पुलिस वह प्रशासन ने मलबे को हटाना शुरू किया तो नीचे खाई में उसका शव मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए चुवाडी अस्पताल भेजा गया पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।
साथियों ने बताया कि हम सात लोग साथ में थे हम ऊना दौलतपुर से मणिमहेश झील में स्नान करने के लिए गए थे वापसघर जा रहे थे कि रास्ते में रात को मूसलाधार बारिश में हमारी गाड़ी फंस गई। इन लोगों ने बताया कि हमें पता नहीं था बारिश के दिनों में यह सारी जगह खतरनाक रूप ले लेती है। इस मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी रमण चौधरी द्वारा की गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -