- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 17 जून [ शिवानी ] ! अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन अम्बेडकर भवन चम्बा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के पूर्व अध्यक्ष श्री तिलक राज हितैषी द्वारा की गई। बैठक के दौरान अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की नयी कार्यकारिणी के शेष पदों को भरने बारे विचार-विमर्श किया गया व चुनाव आयोजित करवाए गए। बैठक के अध्यक्ष तिलक राज हितैषी जी की अनुमति एवं दिशानिर्देश स्वरूप अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की समस्त कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव करवाए गए। ज्ञात रहे इससे पहले चुनावी प्रक्रिया द्वारा अध्यक्ष पद तथा महासचिव पद पर सर्वसम्मति से चुनाव हो चुके हैं। निर्णय लिया गया था कि नवनियुक्त अध्यक्ष तथा महासचिव द्वारा ही आगामी 15 दिनों के भीतर 21 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। अत: सर्सेवसम्मति से आयोजित चुनावी प्रक्रिया के बाद अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की समस्त कार्यकरिणी का गठन कर लिया गया। अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की नयी कार्यकारिणी के गठन के द्वारा अध्यक्ष पद हेतु योगेश्वर अहीर, महासचिव पद पर अनूप राही, वित्त सचिव पद पर संदीप लाहोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार, उपाध्यक्ष पद पर दीप राज और चंपा अहीर, सयुंक्त सचिव पद पर रोहित रामोत्रा, प्रेस सचिव पद पर अनिल अहीर , केयर टेकर पद पर मनेश रामोत्रा को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके इलावा तिलक राज हितैषी को सोसाइटी का मुख्य सलाहकार तथा कर्म चंद्रा को मुख्य संरक्षक चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रेम भूषण, जितेश्वर सूर्या, जोगिन्दर सिंह, जितेन्द्र सूर्या, ऋषि केश, भीम चौहान, तरसेम चौहान, अमृता देवी, चन्द्र लता, दीपक , अरुण डालिया, अविनाश, विजय कुमार व भीम चंद्रा को शामिल किया गया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा सभी का उन पर विश्वास जताने और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, बाबा साहिब डॉ भीम राव अंबेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर तिलक राज हितैषी, मनोहर लाल हितैषी, योगेश्वर अहीर, अनूप राही, जितेंद्र सूर्या, सूदन चंद्रा, जीतेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, भीम चौहान, विशाल कुमार, शेखर कुमार, विजय कुमार, संदीप लाहौरी, अरुण डालिया, भूपिंदर चंद्रा, शिवचरण चंद्रा, मनोहर लाल हितैषी, वीरेंद्र भट्ट, दीपक अहीर, गुरमीत चंद्रा, तरसेम चौहान, मनेश रामोत्रा, तिलक राज चंद्रा, प्रेम भूषण हितैषी, दीप राज, जोगिन्द्र सिंह, अमृता देवी, चन्द्र लता, चंपा द्रवी, कंचन कुमारी, रकमी देवी, पिंकी देवी, भीम चंद्रा, अविनाश पाल, सुशील सूर्या, कल्याण चन्द, अनिल अहीर, रोहित रामोत्रा, राकेश हितैषी, इत्यादि उपस्थित रहे।
चम्बा , 17 जून [ शिवानी ] ! अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन अम्बेडकर भवन चम्बा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के पूर्व अध्यक्ष श्री तिलक राज हितैषी द्वारा की गई। बैठक के दौरान अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की नयी कार्यकारिणी के शेष पदों को भरने बारे विचार-विमर्श किया गया व चुनाव आयोजित करवाए गए।
बैठक के अध्यक्ष तिलक राज हितैषी जी की अनुमति एवं दिशानिर्देश स्वरूप अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की समस्त कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव करवाए गए। ज्ञात रहे इससे पहले चुनावी प्रक्रिया द्वारा अध्यक्ष पद तथा महासचिव पद पर सर्वसम्मति से चुनाव हो चुके हैं। निर्णय लिया गया था कि नवनियुक्त अध्यक्ष तथा महासचिव द्वारा ही आगामी 15 दिनों के भीतर 21 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अत: सर्सेवसम्मति से आयोजित चुनावी प्रक्रिया के बाद अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की समस्त कार्यकरिणी का गठन कर लिया गया। अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा की नयी कार्यकारिणी के गठन के द्वारा अध्यक्ष पद हेतु योगेश्वर अहीर, महासचिव पद पर अनूप राही, वित्त सचिव पद पर संदीप लाहोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार, उपाध्यक्ष पद पर दीप राज और चंपा अहीर, सयुंक्त सचिव पद पर रोहित रामोत्रा, प्रेस सचिव पद पर अनिल अहीर , केयर टेकर पद पर मनेश रामोत्रा को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके इलावा तिलक राज हितैषी को सोसाइटी का मुख्य सलाहकार तथा कर्म चंद्रा को मुख्य संरक्षक चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रेम भूषण, जितेश्वर सूर्या, जोगिन्दर सिंह, जितेन्द्र सूर्या, ऋषि केश, भीम चौहान, तरसेम चौहान, अमृता देवी, चन्द्र लता, दीपक , अरुण डालिया, अविनाश, विजय कुमार व भीम चंद्रा को शामिल किया गया।
समस्त कार्यकारिणी द्वारा सभी का उन पर विश्वास जताने और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, बाबा साहिब डॉ भीम राव अंबेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेगी।
इस अवसर पर तिलक राज हितैषी, मनोहर लाल हितैषी, योगेश्वर अहीर, अनूप राही, जितेंद्र सूर्या, सूदन चंद्रा, जीतेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, भीम चौहान, विशाल कुमार, शेखर कुमार, विजय कुमार, संदीप लाहौरी, अरुण डालिया, भूपिंदर चंद्रा, शिवचरण चंद्रा, मनोहर लाल हितैषी, वीरेंद्र भट्ट, दीपक अहीर, गुरमीत चंद्रा, तरसेम चौहान, मनेश रामोत्रा, तिलक राज चंद्रा, प्रेम भूषण हितैषी, दीप राज, जोगिन्द्र सिंह, अमृता देवी, चन्द्र लता, चंपा द्रवी, कंचन कुमारी, रकमी देवी, पिंकी देवी, भीम चंद्रा, अविनाश पाल, सुशील सूर्या, कल्याण चन्द, अनिल अहीर, रोहित रामोत्रा, राकेश हितैषी, इत्यादि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -