- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 05 अगस्त ! ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत डोल दुराना के गांव बकाण का जवान शहीद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद शुभम धीमान (26) वर्ष 2018 में 14 डोगरा बटालियन में भर्ती हुआ था। शुभम धीमान मौजूदा समय में लेह में कार्यरत था शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आर्मी की गाड़ी से जा रहा था।गाड़ी अचानक गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में जवान शुभम धीमान की दुःखद मौत हो गई। इसकी सूचना परिवार शनिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा घर में परिवार को ढांढस बंधवाने वालों का तांता लगा हुआ है। लेह से शहीद के पार्थिव देह को जम्मू लाया गया जहां से आज शहीद की पार्थिव देह को सेना की गाड़ी से पैतृक गांव बकाण लाया गया।शुभम धीमान अभी डेढ़ महीना पहले ही छुट्टी काटकर वापिस ड्यूटी गया था। शहीद के पिता रुमाल सिंह का स्वर्गवास हो चुका है शहीद अपने पीछे माता संतोष कुमारी (53) व बड़े भाई पंकज को छोड़ गया है।बड़ा भाई लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। वहीं आज शाम 3 बजे पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची। शुभम धीमान अमर रहे के नारों से प्यूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अंतिम धाम पर 14 डोगरा बटालियन द्वारा सलामी दी गई। साथ ही शहीद के भाई पंकज ने मुखाग्नि दी । क्षेत्र के तमाम लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। वहीं प्रशासन की तरफ से डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह,एसएचओ ज्वाली प्रीतम जरियाल, तहसीलदार ज्वाली, नायब तहसीलदार कोविन्द्र चौहान,उपप्रधान पंचायत डोल साधुराम राणा, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ,मेजर पीसी आजाद,कैप्टन दूनी सिह,सूबेदार मेजर अवतार सिंह पठानिया, सतपाल शास्त्री,कैप्टन जगदीश राणा पंचायत प्रधान हारचकियाँ तिलक राज,प्रधान पंचायत परगोड़ हेमराज सहित साथ स्थानीय पंचायतों के प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद की मां बेटे को सेहरा पहनाने की उम्मीद में बैठी थी पर उन्हें क्या पता कि जिस बेटे को सेहरा पहनाना था वो अब तिरंगे में लिपट कर घर आएगा।
धर्मशाला , 05 अगस्त ! ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत डोल दुराना के गांव बकाण का जवान शहीद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद शुभम धीमान (26) वर्ष 2018 में 14 डोगरा बटालियन में भर्ती हुआ था। शुभम धीमान मौजूदा समय में लेह में कार्यरत था शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आर्मी की गाड़ी से जा रहा था।गाड़ी अचानक गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में जवान शुभम धीमान की दुःखद मौत हो गई।
इसकी सूचना परिवार शनिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा घर में परिवार को ढांढस बंधवाने वालों का तांता लगा हुआ है। लेह से शहीद के पार्थिव देह को जम्मू लाया गया जहां से आज शहीद की पार्थिव देह को सेना की गाड़ी से पैतृक गांव बकाण लाया गया।शुभम धीमान अभी डेढ़ महीना पहले ही छुट्टी काटकर वापिस ड्यूटी गया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शहीद के पिता रुमाल सिंह का स्वर्गवास हो चुका है शहीद अपने पीछे माता संतोष कुमारी (53) व बड़े भाई पंकज को छोड़ गया है।बड़ा भाई लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। वहीं आज शाम 3 बजे पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची। शुभम धीमान अमर रहे के नारों से प्यूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अंतिम धाम पर 14 डोगरा बटालियन द्वारा सलामी दी गई। साथ ही शहीद के भाई पंकज ने मुखाग्नि दी । क्षेत्र के तमाम लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।
वहीं प्रशासन की तरफ से डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह,एसएचओ ज्वाली प्रीतम जरियाल, तहसीलदार ज्वाली, नायब तहसीलदार कोविन्द्र चौहान,उपप्रधान पंचायत डोल साधुराम राणा, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ,मेजर पीसी आजाद,कैप्टन दूनी सिह,सूबेदार मेजर अवतार सिंह पठानिया, सतपाल शास्त्री,कैप्टन जगदीश राणा पंचायत प्रधान हारचकियाँ तिलक राज,प्रधान पंचायत परगोड़ हेमराज सहित साथ स्थानीय पंचायतों के प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शहीद की मां बेटे को सेहरा पहनाने की उम्मीद में बैठी थी पर उन्हें क्या पता कि जिस बेटे को सेहरा पहनाना था वो अब तिरंगे में लिपट कर घर आएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -