- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 02 अप्रैल ! जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को बड़ी सफलता मिली है। डीएसपी परवाणू महर पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम शहर सोलन व आसपास के क्षेत्रों में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बड़ोग स्थित "दी पाइन वुड" होटल की पार्किंग में एक ब्राउन रंग की गाड़ी (नंबर HR-26BV-1086) खड़ी है, जिसमें रवि कुमार नामक युवक बैठा है। यह युवक चिट्टा/हेरोइन की तस्करी में संलिप्त है और इस बार भी भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने के इरादे से आया है। गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल की पार्किंग में दबिश दी। पुलिस को गाड़ी में बैठा युवक रवि कुमार (पुत्र श्री बलजीत राम, निवासी गांव सैल कियाणा, डाकघर खा० दयारपुर, तहसील फिल्लौर, जिला जालंधर, पंजाब) मिला। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब 46 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 8,000 रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस थाना धर्मपुर में उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान संदिग्ध गाड़ी (HR-26BV-1086) को भी जब्त कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।
सोलन , 02 अप्रैल ! जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को बड़ी सफलता मिली है। डीएसपी परवाणू महर पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम शहर सोलन व आसपास के क्षेत्रों में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बड़ोग स्थित "दी पाइन वुड" होटल की पार्किंग में एक ब्राउन रंग की गाड़ी (नंबर HR-26BV-1086) खड़ी है, जिसमें रवि कुमार नामक युवक बैठा है। यह युवक चिट्टा/हेरोइन की तस्करी में संलिप्त है और इस बार भी भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने के इरादे से आया है।
गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल की पार्किंग में दबिश दी। पुलिस को गाड़ी में बैठा युवक रवि कुमार (पुत्र श्री बलजीत राम, निवासी गांव सैल कियाणा, डाकघर खा० दयारपुर, तहसील फिल्लौर, जिला जालंधर, पंजाब) मिला। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब 46 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 8,000 रुपये नकद बरामद किए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि आरोपी रवि कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस थाना धर्मपुर में उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान संदिग्ध गाड़ी (HR-26BV-1086) को भी जब्त कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -