- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा/ भरमौर 13 अप्रैल [ शिवानी ] ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सुधार कमेटी सचूई द्वारा मां भरमाणी मन्दिर में कपाट खुलने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी भीड़ देखने की मिली, जिला चम्बा से बाहर के श्रद्धालुओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। कमेटी प्रधान ओम प्रकाश पखरेटीया ने बताया कि हर साल बैसाखी को हवन यज्ञ कर विशाल भंडारा, कीर्तन, भजन एंचली गायन के साथ देवी मां से आगामी वर्ष के लिए सुख समृद्धि , एवं भरपूर फसल होने की कृपा मांगी जाती है। इस अवसर पर कमेटी सदस्यों में जीवन, दीपा, पवन रहान , पवन फगआण, देस राज, रिंकू, गगन, मदन, दीनू, महिंद्र, प्रीतम, पुरूषोतम, सक्का , फौजी, बीरू , भीगा , किशोरी, प्रवीण,शाम सिंह, चैन सिंह एवम् पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी उनकी धर्म पत्नी सावित्री भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चम्बा/ भरमौर 13 अप्रैल [ शिवानी ] ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सुधार कमेटी सचूई द्वारा मां भरमाणी मन्दिर में कपाट खुलने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी भीड़ देखने की मिली, जिला चम्बा से बाहर के श्रद्धालुओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।
कमेटी प्रधान ओम प्रकाश पखरेटीया ने बताया कि हर साल बैसाखी को हवन यज्ञ कर विशाल भंडारा, कीर्तन, भजन एंचली गायन के साथ देवी मां से आगामी वर्ष के लिए सुख समृद्धि , एवं भरपूर फसल होने की कृपा मांगी जाती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर कमेटी सदस्यों में जीवन, दीपा, पवन रहान , पवन फगआण, देस राज, रिंकू, गगन, मदन, दीनू, महिंद्र, प्रीतम, पुरूषोतम, सक्का , फौजी, बीरू , भीगा , किशोरी, प्रवीण,शाम सिंह, चैन सिंह एवम् पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी उनकी धर्म पत्नी सावित्री भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -