- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 अक्टूबर [ शिवानी ] ! राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा में साहित्यिक परिषद हिन्दी विभाग राजकीय महाविद्यालय चम्बा व कला सृजन पाठशाला चम्बा के संयुक्त तत्वावधान से आचार्य रामचंद्र शुक्ल जयंती पर काव्य पाठ एवं लेख पाठ का भव्य आयोजन किया। आयोजन के मुख्यअतिथि की भूमिका में कला सृजन पाठशाला अध्यक्ष शरत शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कला सृजन पाठशाला के सलाहकार भूपेन्द्र जसरोटिया, संरक्षक बालकृष्ण पराशर तथा जानी मानी लेखिका विमला देवी उपस्थित रहीं। समारोह का आरंभ मंच संचालक शिवानी तया चितंन द्वारा किया गया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार ने मुख्यातियों का बैच पहना कर ससम्मान स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रशांत रमण रवि, प्रोफेसर शिल्पा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिंदी साहित्यिक परिषद राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सदस्यों ने इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के लेख तथा कविताएं प्रस्तुत की। तत्पश्चात शरत् शर्मा द्वारा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का जीवन परिचय से सभी श्रोताओं को अवगत करवाया। समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों द्वारा कविताओं का लुफ्त उठाया । कवियों ने महिला की स्थिति, निर्धनता, प्रकृति तथा अनेक प्रकार के विषयों पर अपनी स्वरचित कविताएं पढी। भूपेन्द्र जसरोटिया की स्वरचित कविता तथा रैप ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध मुग्ध किया। कला सृजन पाठशाला के संरक्षक बालकृष्ण पराशर ने अपने संवाद में कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता का लोहा प्रस्तुत किया है अब इसे धार देने के लिए कला सृजन पाठशाला जैसी संस्था आपके द्वार हाजिर हो गई है। मुख्य अतिथि शरत् शरत् शर्मा ने आयोजन सत्र-53 (स्वर्ण सत्र-3) (सातवाँ वर्ष) को विराम की ओर ले जाते हुए यह कहा कि कला सृजन पाठशाला शीघ्र ही परिषद के साथ मिलकर समय समय पर वर्कशॉप किया करेगी जिससे उभरते कलाकारों तथा रचनाकारों को गुर सीखने को मिलेंगे। इससे रचनारत्त लेखकों की रचनाओं में अद्भुत परिष्कार देखने को मिलेगा। प्रोफेसर शिल्पा शर्मा ने वियोग श्रृंगार से ओत प्रोत अपनी कविता से सभी को भावविभोर विह्वल किया। इस अवसर पर पारुल जसरोटिया , दिक्षित, विधु , तमन्ना ,कविता, किरण ,विरेन नितेश, नरसिंह , प्रियदर्शना, ममता तथा एम ए हिन्दी के विद्यार्थी रचनाकार और कलाकार उपस्थित रहे।
चम्बा , 16 अक्टूबर [ शिवानी ] ! राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा में साहित्यिक परिषद हिन्दी विभाग राजकीय महाविद्यालय चम्बा व कला सृजन पाठशाला चम्बा के संयुक्त तत्वावधान से आचार्य रामचंद्र शुक्ल जयंती पर काव्य पाठ एवं लेख पाठ का भव्य आयोजन किया। आयोजन के मुख्यअतिथि की भूमिका में कला सृजन पाठशाला अध्यक्ष शरत शर्मा रहे।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में कला सृजन पाठशाला के सलाहकार भूपेन्द्र जसरोटिया, संरक्षक बालकृष्ण पराशर तथा जानी मानी लेखिका विमला देवी उपस्थित रहीं। समारोह का आरंभ मंच संचालक शिवानी तया चितंन द्वारा किया गया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार ने मुख्यातियों का बैच पहना कर ससम्मान स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रशांत रमण रवि, प्रोफेसर शिल्पा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिंदी साहित्यिक परिषद राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सदस्यों ने इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के लेख तथा कविताएं प्रस्तुत की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तत्पश्चात शरत् शर्मा द्वारा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का जीवन परिचय से सभी श्रोताओं को अवगत करवाया। समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों द्वारा कविताओं का लुफ्त उठाया । कवियों ने महिला की स्थिति, निर्धनता, प्रकृति तथा अनेक प्रकार के विषयों पर अपनी स्वरचित कविताएं पढी। भूपेन्द्र जसरोटिया की स्वरचित कविता तथा रैप ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध मुग्ध किया।
कला सृजन पाठशाला के संरक्षक बालकृष्ण पराशर ने अपने संवाद में कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता का लोहा प्रस्तुत किया है अब इसे धार देने के लिए कला सृजन पाठशाला जैसी संस्था आपके द्वार हाजिर हो गई है। मुख्य अतिथि शरत् शरत् शर्मा ने आयोजन सत्र-53 (स्वर्ण सत्र-3) (सातवाँ वर्ष) को विराम की ओर ले जाते हुए यह कहा कि कला सृजन पाठशाला शीघ्र ही परिषद के साथ मिलकर समय समय पर वर्कशॉप किया करेगी जिससे उभरते कलाकारों तथा रचनाकारों को गुर सीखने को मिलेंगे।
इससे रचनारत्त लेखकों की रचनाओं में अद्भुत परिष्कार देखने को मिलेगा। प्रोफेसर शिल्पा शर्मा ने वियोग श्रृंगार से ओत प्रोत अपनी कविता से सभी को भावविभोर विह्वल किया। इस अवसर पर पारुल जसरोटिया , दिक्षित, विधु , तमन्ना ,कविता, किरण ,विरेन नितेश, नरसिंह , प्रियदर्शना, ममता तथा एम ए हिन्दी के विद्यार्थी रचनाकार और कलाकार उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -