- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,10 जुलाई,[ रीना सहोत्रा ] ! विकास खंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत चरोड़ी के उपप्रधान सहित पांच वार्ड पंच एडीएम चंबा अमित मेहरा से मिले। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते वे अपने पद से त्याग पत्र देना चाहते हैं। उप प्रधान ज्वारदीन और वार्ड पंच जुम्मी, गोपाल सिंह, अनीता, रेशमू और जरीना बेगम ने बताया कि उनके त्याग पत्र देने का कारण पंचायत सचिव और प्रधान का मनमर्जी से कार्य करना और बार-बार धमकी देना है। कहा कि 15वें वित्तायोग, पंचायत से संबंधित सरकारी दस्तावेज और पंचायत के लिए स्वीकृति हुई धनराशि के मामले पर प्रधान का पति हस्तक्षेप कर रहा है। बताया कि जब भी सचिव कार्यालय में होता है तो पंचायत प्रधान का पति भी वहीं पर मौजूद रहता है। बताया कि वर्ष 2023 में उनके 56 कार्य के आदेश हुए। इसके मस्टररोल निकालने में पंचायत प्रधान और सचिव ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान के पति के हस्तक्षेप के चलते वे अपने कार्य सही से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एडीएम से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। एडीएम अमित मेहरा का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में लाया गया है*। कहा कि मामले की उचित जांच की जाएगी और नियमानुसार आदेश जारी किए जाएंगे।
चम्बा ,10 जुलाई,[ रीना सहोत्रा ] ! विकास खंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत चरोड़ी के उपप्रधान सहित पांच वार्ड पंच एडीएम चंबा अमित मेहरा से मिले। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते वे अपने पद से त्याग पत्र देना चाहते हैं।
उप प्रधान ज्वारदीन और वार्ड पंच जुम्मी, गोपाल सिंह, अनीता, रेशमू और जरीना बेगम ने बताया कि उनके त्याग पत्र देने का कारण पंचायत सचिव और प्रधान का मनमर्जी से कार्य करना और बार-बार धमकी देना है। कहा कि 15वें वित्तायोग, पंचायत से संबंधित सरकारी दस्तावेज और पंचायत के लिए स्वीकृति हुई धनराशि के मामले पर प्रधान का पति हस्तक्षेप कर रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बताया कि जब भी सचिव कार्यालय में होता है तो पंचायत प्रधान का पति भी वहीं पर मौजूद रहता है। बताया कि वर्ष 2023 में उनके 56 कार्य के आदेश हुए। इसके मस्टररोल निकालने में पंचायत प्रधान और सचिव ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान के पति के हस्तक्षेप के चलते वे अपने कार्य सही से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एडीएम से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।
एडीएम अमित मेहरा का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में लाया गया है*। कहा कि मामले की उचित जांच की जाएगी और नियमानुसार आदेश जारी किए जाएंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -