
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 07 मई [ राकेश शर्मा ] ! थानां स्वारघाट के अंतर्गत आने वाले सुनण के पास एक कार मंगलवार शाम के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में एक महिला रमादेवी (60) पत्नी जगदीश शर्मा गांव व डा धौगी तहसील जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई,वही तीन अन्य सवार लोग घायल हो गए। बता दे, यह कार चंडीगढ़ की तरफ से आ रही थी और मंडी की ओर जा रही थी। सुनण के पास पहुंचने पर यह कार पैराफिट से टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है वह तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान यशपाल पुत्र नारायण दास गांव शास्त्री नगर डाकघर ढालपुर तहसील सदर जिला कुल्लू रवि शर्मा पुत्र युगल किशोर गांव वडगार्ड होगी तहसील से जिला कुल्लू वह हीरा देवी पत्नी नारायण दास गांव शास्त्री नगर कुल्लू यह सभी लोग एम्स बिलासपुर में उपचारधीन है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी हेडक्वॉर्टर बिलासपुर मदन धीमान ने की है।
बिलासपुर , 07 मई [ राकेश शर्मा ] ! थानां स्वारघाट के अंतर्गत आने वाले सुनण के पास एक कार मंगलवार शाम के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में एक महिला रमादेवी (60) पत्नी जगदीश शर्मा गांव व डा धौगी तहसील जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई,वही तीन अन्य सवार लोग घायल हो गए।
बता दे, यह कार चंडीगढ़ की तरफ से आ रही थी और मंडी की ओर जा रही थी। सुनण के पास पहुंचने पर यह कार पैराफिट से टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है वह तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान यशपाल पुत्र नारायण दास गांव शास्त्री नगर डाकघर ढालपुर तहसील सदर जिला कुल्लू रवि शर्मा पुत्र युगल किशोर गांव वडगार्ड होगी तहसील से जिला कुल्लू वह हीरा देवी पत्नी नारायण दास गांव शास्त्री नगर कुल्लू यह सभी लोग एम्स बिलासपुर में उपचारधीन है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी हेडक्वॉर्टर बिलासपुर मदन धीमान ने की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -