- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू , 4 जुलाई, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! कुल्लू जिला की मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतलीकुहल में सब्जी मंडी के पास पुलिस टीम ने एक पिकअप जीप से देसी व अंग्रेजी शराब की 90 पेटियां बरामद की है और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फल मंडी पतलीकुहल के पास नाकाबंदी के दौरान वहां पिकअप संख्या एचपी 65 - 5405 की जांच के दौरान पुलिस ने 25 पेटी रम ओल्ड मोंक 15 पेटी व्हिस्की रॉयल स्टैग और 50 पेटी शराब मार्का सेंट्रा 90 पेटियां बरामद की है । उन्होंने बताया यवकों की पहचान पिकअप चालक धर्म सिंह पुत्र टेकचंद गांव धड़ावान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मंडी आयु 35 वर्ष और साथ में संदीप कुमार पुत्र निधि कैंड गांव जझरौट डाकघर बालाघाट तहसील बल्ह जिला मंडी आयु 40 वर्ष के तौर पर हुई है उनके खिलाफ थाना पतलीकुहल में धारा धारा 39 (1) हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
कुल्लू , 4 जुलाई, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! कुल्लू जिला की मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतलीकुहल में सब्जी मंडी के पास पुलिस टीम ने एक पिकअप जीप से देसी व अंग्रेजी शराब की 90 पेटियां बरामद की है और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फल मंडी पतलीकुहल के पास नाकाबंदी के दौरान वहां पिकअप संख्या एचपी 65 - 5405 की जांच के दौरान पुलिस ने 25 पेटी रम ओल्ड मोंक 15 पेटी व्हिस्की रॉयल स्टैग और 50 पेटी शराब मार्का सेंट्रा 90 पेटियां बरामद की है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया यवकों की पहचान पिकअप चालक धर्म सिंह पुत्र टेकचंद गांव धड़ावान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मंडी आयु 35 वर्ष और साथ में संदीप कुमार पुत्र निधि कैंड गांव जझरौट डाकघर बालाघाट तहसील बल्ह जिला मंडी आयु 40 वर्ष के तौर पर हुई है उनके खिलाफ थाना पतलीकुहल में धारा धारा 39 (1) हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -