
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 20 जून, [ पंकज गोल्डी ] ! रोटरी क्लब बद्दी ने फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी उद्योग किशनपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया। उद्योग के कर्मचारियों ने इस अवसर पर बढ़चढ़ रक्तदान किया। प्लांट हेड राकेश पटेल ने बताया कि फ्रेसेनियस काबी के कर्मचारी हर वर्ष रक्तदान शिविर में शामिल होते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। रोटरी ब्लड एंड रिसोर्स सेंटर चंडीगढ़ के पेशेवर डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने शिविर का प्रबंधन किया। टीम का नेतृत्व डॉ. रोली अग्रवाल ने किया। डॉ. रोली ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 साल से 60 साल तक की उम्र वाले हर 3 महीने में रक्तदान कर सकते हैं। रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने इस महान कार्य के लिए सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया। इस शिविर में प्लांट हेड राकेश पटेल, एच आर हेड मृणाल कांति बरनाथा,एच आर नर्वदा जोशी सहित उद्योग के अन्य सदस्य, रोटरी के सचिव दीपक जांगड़ा, रोटेरियन करण शर्मा आदि मौजूद रहे।
सोलन , 20 जून, [ पंकज गोल्डी ] ! रोटरी क्लब बद्दी ने फ्रेसेनियस काबी ऑन्कोलॉजी उद्योग किशनपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया। उद्योग के कर्मचारियों ने इस अवसर पर बढ़चढ़ रक्तदान किया। प्लांट हेड राकेश पटेल ने बताया कि फ्रेसेनियस काबी के कर्मचारी हर वर्ष रक्तदान शिविर में शामिल होते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। रोटरी ब्लड एंड रिसोर्स सेंटर चंडीगढ़ के पेशेवर डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने शिविर का प्रबंधन किया।
टीम का नेतृत्व डॉ. रोली अग्रवाल ने किया। डॉ. रोली ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 साल से 60 साल तक की उम्र वाले हर 3 महीने में रक्तदान कर सकते हैं। रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने इस महान कार्य के लिए सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया। इस शिविर में प्लांट हेड राकेश पटेल, एच आर हेड मृणाल कांति बरनाथा,एच आर नर्वदा जोशी सहित उद्योग के अन्य सदस्य, रोटरी के सचिव दीपक जांगड़ा, रोटेरियन करण शर्मा आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -