- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुंदरनगर में पुराना बाजार स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में वार्षिकपारितोषिक वितरण उत्सव का आयोजन संस्कृत विभाग के ओएसडी डा. प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतिभाओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मां सरस्वति शारदीय वंदना गीत पेश कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश जम्वाल ने कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर के विकास को नई दिशा हासिल हुई है, जो अपने आप में मील पत्थर साबित हो रही है। जल शक्ति विभाग की शहर की 25 करोड़ की पेयजल योजना के साथ, डैहर जड़ोल में 33 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य चल रहा है। 12 करोड़ से अधिक का मातृ शिशु अस्पताल लगभग तैयार है और अस्पताल में डायलेसिस व डेढ़ सौ बिस्तर में इनडोर सुविधा उपलब्ध की है। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय के भवन के लिए अतिरिक्ति 35 लाख की राशि और इसके अलावा महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर 11 हजार व हाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले प्राचार्य प्रो. प्रोमिल राही ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की है। ज्योतिषाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वशर्मा ने कहा कि वार्षिक परीक्षा में प्रथम अम्बिका शर्मा स्वर्ण पदक और शास्त्री चतुर्थ सत्र की वार्षिक परीक्षा में प्रथम सुलक्षणा को 11000 सहयोग राशि से अलङ्कृत किया। सत्र में प्रमोद कुमार और लड़कियों में ललिता कुमारी को वेस्ट प्लेयर सहित खेलकूद में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन में लड़कों और लड़कियों की टीम में विजेता और उप विजेता व 100 मीटर रेस में लड़कों में रोशन लाल प्रथम और चंदन शास्त्री दूसरे स्थान, वहीं लड़कियों में जन्नत भारद्वाज प्रथम, कवियत्री दूसरे और सुनीता ने तीसरा, 500 मीटर में रोहित प्रथम शुभम दूसरे और देवेंद्र तीसरा, शॉटपुट लड़कों में प्रमोद कुमार प्रथम, राकेश द्वितीय और तनीश तीसरे, लड़कियों में गीतांजलि प्रथम, ममता दूसरे और दामिनी ने तीसरा, हाई जंप में लड़कों में युवराज प्रथम, मोहित शर्मा दूसरे और नरेंद्र तीसरे, जबकि हाई जंप गल्र्स में योगिता प्रथम, दामिनी दूसरे और संजना ने तीसरा, लॉन्ग जंप लड़कों में विवेक प्रथम, युवराज, दूसरे व कार्तिक ने तीसरा, लॉन्ग जंप लड़कियों में योगिता प्रथम, दामिनी दूसरे और संजना ने तीसरा को पुरस्कार भेंट किया गया है।
सुंदरनगर में पुराना बाजार स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में वार्षिकपारितोषिक वितरण उत्सव का आयोजन संस्कृत विभाग के ओएसडी डा. प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतिभाओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मां सरस्वति शारदीय वंदना गीत पेश कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश जम्वाल ने कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर के विकास को नई दिशा हासिल हुई है, जो अपने आप में मील पत्थर साबित हो रही है। जल शक्ति विभाग की शहर की 25 करोड़ की पेयजल योजना के साथ, डैहर जड़ोल में 33 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य चल रहा है। 12 करोड़ से अधिक का मातृ शिशु अस्पताल लगभग तैयार है और अस्पताल में डायलेसिस व डेढ़ सौ बिस्तर में इनडोर सुविधा उपलब्ध की है। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय के भवन के लिए अतिरिक्ति 35 लाख की राशि और इसके अलावा महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर 11 हजार व हाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इससे पहले प्राचार्य प्रो. प्रोमिल राही ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वशर्मा ने कहा कि वार्षिक परीक्षा में प्रथम अम्बिका शर्मा स्वर्ण पदक और शास्त्री चतुर्थ सत्र की वार्षिक परीक्षा में प्रथम सुलक्षणा को 11000 सहयोग राशि से अलङ्कृत किया। सत्र में प्रमोद कुमार और लड़कियों में ललिता कुमारी को वेस्ट प्लेयर सहित खेलकूद में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन में लड़कों और लड़कियों की टीम में विजेता और उप विजेता व 100 मीटर रेस में लड़कों में रोशन लाल प्रथम और चंदन शास्त्री दूसरे स्थान, वहीं लड़कियों में जन्नत भारद्वाज प्रथम, कवियत्री दूसरे और सुनीता ने तीसरा, 500 मीटर में रोहित प्रथम शुभम दूसरे और देवेंद्र तीसरा, शॉटपुट लड़कों में प्रमोद कुमार प्रथम, राकेश द्वितीय और तनीश तीसरे, लड़कियों में गीतांजलि प्रथम, ममता दूसरे और दामिनी ने तीसरा, हाई जंप में लड़कों में युवराज प्रथम, मोहित शर्मा दूसरे और नरेंद्र तीसरे, जबकि हाई जंप गल्र्स में योगिता प्रथम, दामिनी दूसरे और संजना ने तीसरा, लॉन्ग जंप लड़कों में विवेक प्रथम, युवराज, दूसरे व कार्तिक ने तीसरा, लॉन्ग जंप लड़कियों में योगिता प्रथम, दामिनी दूसरे और संजना ने तीसरा को पुरस्कार भेंट किया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -