- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 10 अप्रैल [ शिवानी ] ! आज राजकीय उच्च विद्यालय जटकरी द्वारा वोकेशनल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस. एक्सपोजर भ्रमण में छठी से आठवीं कक्षा के 42 बच्चों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। इस वोकेशनल एक्सपोजर विजिट के अन्तर्गत बच्चों को आई टी आई चम्बा तथा चम्बा का सबसे पुराना पावर हाऊस भूरिसिंह चावर हाऊस का भ्रमण करवाया गया। आई टी आई चम्बा में बच्चों ने विभिन्न-विभिन्न ट्रेड्स में जाकर उनके बोर में जानकारी हासिल की। इस भ्रमण के दौरान अलग- अलग ट्रेड्स के विशेषाक्षों ने बच्चों को ट्रेड्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इन ट्रेड्स में मुख्यतः बच्चों ने जिनके बारे में जानकारी हासिल की उनमें स्टेनो, सर्वेयर, मैकेनिक मोटर वहीकल, ड्राफ्टमैन सिविल, इलेक्ट्रोनिक, बेलडर, आर्ट एवं क्राफ्ट ट्रेडस शामिल हैं। इसके पश्चात् बच्चों ने 450केवी की क्षमता वाले सबसे प्राचीन चम्बा के भूरि सिंह पावर हाउस का भ्रमण किया। इस पावर हाऊस में बच्चों ने तरवाइन मशीनों तथा अन्य तरह की मशीनों के बारे में तथा बिजली किस प्रकार बनकर तैयार होती है, की जानकारी हासिल की। इसके पश्चात बच्चों को बालू में जायका रेस्टोरेंट में दोपहर का खाना खिलाया तथा कुछ देर तक आराम करखाभर करवाया। इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने ढोलकी, चिमटे सहित बस में गानेागाकर खूब मनोरंजन किया तथा इस भ्रमण का आनंद लिया। इस भ्रमण में छठी से आठवीं कक्षा के 42 बच्चों के साथ विश्वालय के अध्यापक श्री अशोक कुमार, श्री अजीत कुमार, श्रीमति मंजू बाला, श्री अभिनव वर्मा व डबलबीर सिंह मौजूद रहे।
चम्बा , 10 अप्रैल [ शिवानी ] ! आज राजकीय उच्च विद्यालय जटकरी द्वारा वोकेशनल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस. एक्सपोजर भ्रमण में छठी से आठवीं कक्षा के 42 बच्चों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। इस वोकेशनल एक्सपोजर विजिट के अन्तर्गत बच्चों को आई टी आई चम्बा तथा चम्बा का सबसे पुराना पावर हाऊस भूरिसिंह चावर हाऊस का भ्रमण करवाया गया।
आई टी आई चम्बा में बच्चों ने विभिन्न-विभिन्न ट्रेड्स में जाकर उनके बोर में जानकारी हासिल की। इस भ्रमण के दौरान अलग- अलग ट्रेड्स के विशेषाक्षों ने बच्चों को ट्रेड्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इन ट्रेड्स में मुख्यतः बच्चों ने जिनके बारे में जानकारी हासिल की उनमें स्टेनो, सर्वेयर, मैकेनिक मोटर वहीकल, ड्राफ्टमैन सिविल, इलेक्ट्रोनिक, बेलडर, आर्ट एवं क्राफ्ट ट्रेडस शामिल हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके पश्चात् बच्चों ने 450केवी की क्षमता वाले सबसे प्राचीन चम्बा के भूरि सिंह पावर हाउस का भ्रमण किया। इस पावर हाऊस में बच्चों ने तरवाइन मशीनों तथा अन्य तरह की मशीनों के बारे में तथा बिजली किस प्रकार बनकर तैयार होती है, की जानकारी हासिल की।
इसके पश्चात बच्चों को बालू में जायका रेस्टोरेंट में दोपहर का खाना खिलाया तथा कुछ देर तक आराम करखाभर करवाया। इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने ढोलकी, चिमटे सहित बस में गानेागाकर खूब मनोरंजन किया तथा इस भ्रमण का आनंद लिया।
इस भ्रमण में छठी से आठवीं कक्षा के 42 बच्चों के साथ विश्वालय के अध्यापक श्री अशोक कुमार, श्री अजीत कुमार, श्रीमति मंजू बाला, श्री अभिनव वर्मा व डबलबीर सिंह मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -