पंजाब के कलाकारों ने बांधा समा, दर्शक झूमने पर मजबूर
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 03 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! किशनपुरा पंचायत में 25वां शहीदी सभ्याचारक मेला आयोजित किया गया। मेले में बीबीएन के के शहीद के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। मेले में पंजाब व लोक गायक कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा। गांधी जंयती पर मनाए जाने वाली एस मेले में शहीद ताराचंद, भटोली के मनोहर लाल, बुघार के धर्मेंद्र, पंदल के प्रदीप कुमार, बरुणा के शिव, जोघों के ऋषि, कुलदीप, माजरा के हरमेश, सुरमुख, बीड प्लासी के शहीद बलवंत सिंह समेत 14 परिवारों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश इकाई के सदस्य मेला राम चंदेल, सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, लाज मोटर्स के एमडी रमन कौशल, भाजपा के किसान मोरचा के अध्यक्ष विधिचंद राणा, पंचायत प्रधान सुरजन सैणी ने शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया। मेला कमेटी किशनपुरा के चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला भारत सरकार संस्कृति मंत्रालयसे आए जसमेर मियापुरी लोगों को भरपुर मनोरंजन किया। इसके अलावा सतनाम सागर व शरणजीत शम्मी की जोड़ी ने पंजाबी गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। पंजाब गायक गुरकीरपाल सुरापुरी,हरविदर नुरपुरी, देवेंद्र दयोल, चन्ना किशनपुरिया, पम्मी डाडी, लकी मुल्लांपुर, राजू कमालपुरी, रूप सैनी, राही मानकपुर, सुमन अख्तर, सागर, मलकियत नायर, लखबीर लखा, बलवंत प्रेमी, सोनू तंवर आदि अनेको कलाकार अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगो का भरपुर मनोरंजन किया। इस मौके पर मेला प्रबंधक चन्ना किशनपुरा, मलकीत नायर, सुखबीर सिंह, रामलोक, बलजीत नेगी, विरेंद्र सैणी, पंचायत प्रधान सुरजन सैणी, अब्दुल गफूर, कुलदीप राणा, शमशेर राणा, मनोहर सैणी, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, मेला राम चंदेल, देवव्रत यादव, रमन कौशल, विधिचंद राणा, डीआर चंदेल, रणजीत ठाकुर, शिवम चंदेल ने भाग लिया।
सोलन [ बद्दी ] , 03 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! किशनपुरा पंचायत में 25वां शहीदी सभ्याचारक मे
गांधी जंयती पर मनाए जाने वाली एस मेले में शहीद ताराचंद, भटोली के मनोहर लाल, बुघार के धर्मेंद्र, पंदल के प्रदीप कुमार, बरुणा के शिव, जोघों के ऋषि, कुलदीप, माजरा के हरमेश, सुरमुख, बीड प्लासी के शहीद बलवंत सिंह समेत 14 परिवारों को सम्मानित किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश इकाई के सदस्य मेला राम चंदेल, सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, लाज मोटर्स के एमडी रमन कौशल, भाजपा के किसान मोरचा के अध्यक्ष विधिचंद राणा, पंचायत प्रधान सुरजन सैणी ने शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया।
मेला कमेटी किशनपुरा के चन्ना कि
इसके अलावा सतनाम सागर व शरणजीत शम्मी की जोड़ी ने पंजाबी गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। पंजाब गायक गुरकीरपाल सुरापुरी,हरविदर नुरपुरी, देवेंद्र दयोल, चन्
इस मौके पर मेला प्रबंधक चन्ना किशनपुरा, मलकीत नायर, सुखबीर सिंह, रामलोक, बलजीत नेगी, विरेंद्र सैणी, पंचायत प्रधान सुरजन सैणी, अब्दुल गफूर, कुलदीप राणा, शमशेर राणा, मनोहर सैणी, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, मेला राम चंदेल, देवव्रत यादव, रमन कौशल, विधिचंद राणा, डीआर चंदेल, रणजीत ठाकुर, शिवम चंदेल ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -