शिमला !  विद्यार्थी परिषद का खुद छात्र नेता रहे सीएम सुक्खू से आग्रह, प्रदेश में नशे के खिलाफ बनाएं समिति !  

0
696
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

 शिमला ,21 नवंबर [ विशाल सूद  ] ! हिमाचल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में बढ़ते नशे व्यापार को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नशे के खिलाफ एक समिति का गठन करने की मांग की है. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि नशे के खिलाफ विद्यार्थी परिषद प्रदेश में गांव के स्तर पर महिला मंडल और युवक मंडल के साथ मिलकर एक समिति का गठन अपने स्तर पर भी कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ कड़ा कदम उठाए , तो विद्यार्थी परिषद भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़ी रहेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन नशे की खेप पकड़ने की खबरें सामने आती रहती है. यह बेहद गंभीर है मगर यह मामला सिर्फ हिमाचल से जुदा नहीं है बल्कि पूरे देश में इसका असर देखने को मिल रहा है. खास तौर पर उत्तर भारत और पाकिस्तान से सटे इलकों में नशे का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. आकाश नेगी ने बताया कि जब वह हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक से मिले तो पता चला कि हिमाचल प्रदेश के जेलों में 50 फ़ीसदी से अधिक लोग नशे से जुड़े मामलों में कैदी हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि वह खुद भी छात्र राजनीति से निकले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को एक समिति बनाकर नशे के बढ़ते व्यापार को रोकने के लिए काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि परिषद मांग करता है कि मुख्यमंत्री एक ऐसी समिति बनाएं और इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी मुख्यमंत्री का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा।उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार आज गांव गांव तक पहुंच गया है ऐसे में विद्यार्थी परिषद गांव के महिला मंडल और युवक मंडलों के साथ मिलकर नशे को रोकने के लिए लगातार अभियान चलता रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला !  होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को लेकर सरकार बनाम ओबरॉय ग्रुप मामले में सरकार ने मांगा समय ! 
अगला लेखशिमला ! पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख बेरोजगारों को नौकरी  देने पर जबाब दे सरकार : महेंद्र धर्माणी