भरमौर , 21 नवंबर [ के एस प्रेमी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल मुख्यालय में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब बस अड्डा के पास खड़ी एक कार में आग लग गई। साथ ही पास में मौजूद तीन दुकानें भी इस आज की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को भरमौर बस अड्डा में मौजूद एक दुकान के भीतर रखे सामान में आग लग गई थी जिसे तुरंत दुकानदार ने बाहर फेंक दिया। लेकिन तब मालूम नही था की इस तरह की घटना सामने आ खड़ी होगी। जैसे ही दुकानदार ने आग ली सामना को दुकान से बाहर फैंका तो बाहर पड़े कचरे ने भी आग पकड़ ली जिस कारण साथ में पार्क सेंट्रो कार भी आपकी चपेट में आ गई। कार के अगले वाले पहियों सहित आगे का भाग पूरी तरह से आज की भेंट चढ़ गया।
इस घटना के चलते पास में खड़े अन्य वाहनों को भी खतरा पैदा हो गया था लेकिन दूसरे वाहन मालिकों ने अपने अपने वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जलती कार में लगी आज को बुझाने का प्रयास किया जिसके चलते पूरी तरह से कार को जलने से बचा लिया गया। लेकिन कार के आगे वाले भाग को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा दो दुकानों सहित शराब के ठेके को भी नुकसान हुआ है।