चम्बा ,21 नवंबर [ ज्योति ] ! जिला में आए दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे है जो की रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा जिला चम्बा के साथ लगते मैहला के मगलेरा में घटित हुआ जिसमें 5 गोशालाओं में एक साथ आग लग गई जिसकी वजह से वहां के लोगों की गौशालाओं में 3000 घास की पुलिया जलकर राख हो गई।
जैसे ही लोगों को इस घटना का पता चला तो सभी गांव के लोगों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया परंतु आग इतनी ज्यादा फेल चुकी थी कि उस पर काबू नही पाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार वहां पर रखी हुई देवदार की लकड़ियां भी जलकर राख हो गए है। कुल मिला कर इस अग्निकांड में 6 लाख का नुकसान हुआ है।
मैहला पंचायत के उप प्रधान भुवनेश कटोज ने बताया कि शाम को मैहला पंचायत के मंगलेरा गांव के भूपेंद्र कुमार पुत्र कमल कुमार, अशोक कुमार पुत्र कमल, रमेश कुमार पुत्र बालकृष्ण के गौशालाओं में आग लग गई। जैसे ही उन्होंने आग लगी देखी तो उन्होंने पशु को खुला छोड़ दिया और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। अग्निशमन की टीम ने और वहां के लोगों ने मिलकर उस आग को बुझाने का प्रयास किया।