सोलन , 20 नवंबर ! गौ सेवा करने वालो को सरकार सम्मानित करेेगी व इस पुनीत कार्य में उनकी हर संभव मदद करेगी। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में गोपाष्टमी के अवसर पर कहीं। उल्लेखनीय है कि आज गोपाष्टमी है। अर्थात आज से ही श्री कृष्ण ने गायों को चराना आरम्भ किया था।
सोलन स्थित आश्रय गौशाला में स्वास्थय मंत्री ने गौ पूजन किया व हवन में भाग लेकर पूर्णाहुति डाल कर सभी से गौ सेवा करने का आग्रह किया ।
स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि लोग अपना स्वार्थ पूरा होते ही गायों को बेसहारा छोड देते है। तभी आज गौशालाओं की आवश्यकता पडी है। उन्होंने कहा कि सभी को तन मन धन से गौ सेवा करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जो गौ सेवा में बेहतर कार्य करेगा सरकर उन्हें सम्मानित कर उनकी हरसंभव मदद करेगी।