डलहौजी ! डलहौजी कैंट में पिछले 10 दिनों से लगातार आ रहे भालू !

0
450
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

डलहौजी , 18 नवंबर [ सुभाष महाजन ] ! डलहौजी कैंट मैं काफी घने जंगल है और डलहौजी कैंट के आवासीय सिविल क्षेत्र मैं पिछले 10 दिनों से हर रोज सुबह और शाम भालू आ रहे हैं जिससे डलहौजी कैंट के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है अभी-अभी 7:30 बजे के करीब डलहौजी कैंट निवासी अरुण अटवाल ने डलहौजी कैंट बोर्ड दफ्तर के बाहर भालू को देखा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

परसों सुबह डलहौजी कैंट निवासी गुरजीत सिंह सुबह 4:00 बजे जब प्रभात फेरी के लिए जाने लगे तब घर के बाहर सड़क पर भालू को देखकर वह डर के घर के अंदर चले गए इसी तरह डलहौजी कैंट निवासी सुनैना ने बताया की बैलून बाजार में उनके घर के पास तीन तीन भालू पिछले चार-पांच दिनों से लगातार आ रहे है इसी तरह कुछ दिन पहले डलहौजी कैंट के चिल्ड्रन पार्क मैं भी 9:30 बजे रात को भालू आ गया इसके अलावा डलहौजी कैंट के मिलिट्री हॉस्पिटल रोड पर भी सुबह सैर करने वाले डलहौजी कैंट के लोगों ने भालू को देखा है लोगों ने कई दफा दो तीन तीन भालू ग्रुप में भी देखे हैं।

डलहौजी कैंट के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष महाजन ने बताया कि अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और सुभाष महाजन ने डलहौजी केंट प्रशासन से मांग की है कि इस बात को गंभीरता से लेकर इसका तुरंत समाधान करें ताकि किसी भी तरह के भालुओं के संभावित खतरे से बचाव किया जा सके सुभाष महाजन ने डलहौजी कैंट के लोगों को आग्रह किया है कि वह बिल्कुल सतर्क रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कैबिनेट निर्णय, 19 से 23 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र !
अगला लेख!! राशिफल 19 नवंबर 2023 रविवार !!