Khabar Himachal Se

चम्बा ! पीरामल फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस पर पंचायत व स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम का किया आयोजन !

चम्बा , 05 जून [ शिवानी ] ! पीरामल फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चम्बा में पंचायत व स्कूल के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का किया आयोजन किया जिसमें विकास खंड मेहला की ग्राम पंचायत करियां, विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत कियानी तथा विकास खंड सलूनी की मंजीर पंचायत शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, स्वय सहायता समुह, विद्यार्थियों व अन्य लोगों को पर्यावरण को साफ- सुथरा रखने, पौधा रोपण करने व कुड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों ने कुदरती पानी के स्त्रोतों की सफाई की तथा आस -पास के इलाके से कुड़ा इकट्ठा करके पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया।

पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रमुख श्री नरेंद जोशी ने बताया कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण दिवस मनाया गया व लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि इस बार पर्यावरण दिवस सॉल्यूशन तो प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर आधारित था l लोगों को एक बार ईस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने तथा इसके उचित प्रबंधन के बारे मे जागरूक किया गया। तथा स्कूलों के साथ मिल कर जागरुकता रैलियों का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर पीरामल कार्यक्रम लीडर विपन् कुमार, गांधी फैलो इमरान अली, रौशन अली ग्राम पंचायत करियां के प्रधान दीपक राणा, ग्राम पंचायत मंजीर के प्रधान सुरजीत कुमार, ग्राम पंचायत कियानी की प्रधान सरिता कोपड़ा सहित पंचायत के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न स्वय सहायता समुह के सदस्य मौजूद रहे।