चम्बा ! स्ट्रीट लाइट के काटे जाने से ग्रामीणों में भारी रोष, उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन !

0
1128
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा , 05 जून [ शिवानी ] ! प्रदेश सरकार को बने हुए अभी केवल पांच महीनों का समय ही हुआ है। प्रदेश सरकार ने लोगों के अपने किए गए वायदे के अनुसार 3, सौ यूनिट बिजली फ्री में तो नहीं दी है पर पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई हल्की फुल्की स्ट्रीट लाइट को काट के रख दिया है। इसी कड़ी में भड़के ग्रामीण लोगों ने आज उपायुक्त कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बीजेपी के प्रदेश सचिव की अगवाई में एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया है। उसमे वर्तमान कांग्रेस सरकार पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बीजेपी के प्रदेश सचिव में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर आरोप जड़ा है कि जिला चम्बा में रह रहे गरीब जनता जोकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंध रखती है उनके गांव में जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी उन लाइट को काट दिया गया है। अब हालात ऐसे बन चुके है कि गांव में अंधेरा पसर चुका है। गांव की और जा रहा रास्ता और इस बिखडे जंगल को रात के अंधेरे में पार करना मुश्किल होता जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बीजेपी के प्रदेश सचिव
जय सिंह ने अपने दिए गए ज्ञापन में प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा है कि एक सप्ताह के भीतर अगर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार इस पर अमल करते हुए कई गई लाइट को पूना नही लगाती है तो हम लोग यहां के स्थानीय विधायक के घर और कार्यालय एक सभी लाइटों को काट देंगे और इन सब की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की ही होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दिलाई शपथ !
अगला लेखशिमला ! आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान !