

चम्बा , 04 जून [ शिवानी ] ! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की आम सभा का आयोजन दिनांक 4/06/2023 को रा वाल व मा पा चम्बा मे जिला प्रधान दीप सिंह खन्ना की अध्यक्षता किया गया है। आम सभा के दौरान राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सभी प्रवक्ता साथियों ने आम सभा मे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
1) प्रवक्ता वर्ग को प्रधानाचार्य पदोन्नति के कोटे में संख्या के आधार पर 95: 5 प्रतिशत किया जाए ।
2 ) प्रवक्ता पदनाम में से न्यू शब्द हटाया जाए और 2010 से पूर्व की तरह सम्पूर्ण प्रवक्ता वर्ग को समान पदनाम बहाल किया जाए।
3 ) यूजीसी के मानदंड /यौग्यताए पूरी करने बाले सभी स्कूल प्रवक्ताओं को महाविद्यालय स्तर पर एसिस्टैंट प्रौफेसर पद पर पदोन्नति दी जाए ।
3) स्कूल प्रवंधन समिति से नियुक्त सभी अध्यापकों को नियमित किया जाए।
4.) सभी प्रवक्ताओं को इंनिशियल स्टार्ट पंजाब वेतन आयोग की तरज पर 43000 रुपये की जगह 47000 रूपये दिया जाए ।
5 ) जिला स्तर पर विज्ञान सलाहकार का पद सृजित करना जिसे प्रवक्ता वर्ग से भरा जाए।
6) प्रवक्ता जोकि पैरा टीजीटी से पदोन्नत होकर आए हैं उन्हें अति शीघ्र उस समय का 16290
इनिशियल स्टार्ट वेतनमान और एक वेतन वृद्धि दी जाए.
8) प्रवक्ता वर्ग की वरिष्ठता सूची अपडेट की जाए और कनफरमेशन प्रकिया को सरल वनाया जाए ।
9) छठे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए।
10) उप शिक्षा निदेशक पर पदोन्नति अविलंब की जाए और प्रवक्ता से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य को पदोन्नति कोटा भी60:40 के स्थान पर 50:50 किया जाए जोकि मुख्य अध्यापक से बने प्रधानाचार्य के लिए60% है और प्रवक्ता से बने प्रधानाचार्य के लिए 40% है इस कोटे को बढाया जाए।
इस बैठक मे प्रधानाचार्य रमेश शर्मा, मंगलेश शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता सतिंदर चुनरिया, जिला महासचिव राजेश ठाकुर, वित्त सचिव संजीव कुमार ,जिला स्टेरिंग कमेटी के चैयरमैन शौकत अली मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल, हरविंदर सिंह,राजीव सिंह , सुरेंद्र गौतम, प्रताप नेगी, संजीव शर्मा , राकेश राणा भुवनेश्वर कुमार,पवन कुमार,प्रेम राज चौहान, परमिंदर सिंह, अजय कुमार,अर्जुन , धीरज कुमार आशीष ठाकुर , योगेश और मातृ शक्ति मे अंजुम तथा रजनी इत्यादि शामिल हुए। यह जानकारी जिला के मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरियाल ने दी।