लाहौल ! घाटी में रूक रूक कर हल्के हिमपात का क्रम जारी !

0
1503
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल , 07 मई [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के मुख्यालय केलांग के समीपवर्ती इलाके में आज सुबह से विहंगम दृश्य हल्के हिमपात के उपरान्त अभी भी रूक रूक कर हल्के हिमपात का क्रम जारी है। ऐसे में ठंड का एक बार फिर से लौट आना इस माह आश्चर्यचकित करने वाला है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ऐसे हालत में लाहौल घाटी के किसान ओर बागवान चिंतित लग रहे हैं ओर इस तरह से खेती करने में किसानों के कार्यों में अभिलंब हो रहा है। लाहौल घाटी के किसान भागचंद ठाकुर, सरूप लाल , गणेश लाल पुजारा, पडिंत ओमप्रकाश ओर शामलाल का कहना है।

लाहौल घाटी में अब ऐसा कोई भी महीना नही रहा जिस महीने में बर्फ नहीं पडी हो। अब तो लाहौल घाटी में हर महीने में बर्फ आती है।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! बच्चों से संवाद में बताया समाज और पत्रकारिता को पूरक : आदित्य शर्मा !
अगला लेखशिमला ! शनिवार सुबह 9 बजे से बाधित है, निरी तातापानी रोड !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]