लाहौल ! भूमि कटाव होने से बढ़ी छालिंग गाँव के लोगों की समस्याएं !

0
1080
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल , 02 मई [ रंजीत लाहौली ] ! लाहौल के मयाड घाटी के छालिंग गाँव में भूमि कटाव होने से लोगों के घरों के लिए खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार व प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाते तो ग्रामीण लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस भूमि कटाव से छालिंग गाँव के लगभग दो व तीन लोगों के घरों को भारी नुक्सान हो सकता है।

अभी पानी कम है जैसे ही गर्मियों में नाले में जलस्तर बढ़ेगा तो कभी भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। भूमि कटाव से ग्रामीणों की चिंता दिन प्रतिदिन बढने लगी है।

लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने मयाड घाटी के छालिंग गाँव का जायजा लिया। उन्होंने कहां कि भूमि कटाव होने के कारण समस्या और भी गंभीर हो गई है। प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाएगा।

वहीं तिगंरेट पंचायत के प्रधान अनिता देवी ने बताया कि पानी का रूख लोअर छालिंग गाँव की तरफ मुड गया है। उन्होंने कहां कि अभी पानी का बहाव कम है इसलिए समय रहते मशीनों की मदद से पानी के रुख को दूसरी तरफ मोड़ा जा सकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! मांडव्य कला मंच को कला क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए किया गया सम्मानित !
अगला लेखचम्बा ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा किया गया आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन !