सोलन , [ बद्दी ] 22 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! दून हल्के के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा की वर्तमान सुक्खू सरकार यह सौ दिन प्रदेश के इतिहास में काला अध्याय के रूप में लिखे जायेंगे। पम्मी ने कहा की कि यह सरकार ताला मार सरकार के नाम से जानी जाएगी। बदले की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश में सैकड़ों कार्यालयों को बंद करने का इतिहास रचने वाली इस सरकार से प्रदेश के लोगों का मात्र सौ दिन में ही मोह भंग हो गया। खजाना खाली होने की दुहाई देने वाली सुक्खू सरकार ने मंत्रियों और सीपी एस की तो फौज खड़ी कर दी। अपने ऐसो आराम के लिए तो सारे दरवाजे खुले रखे है लेकिन प्रदेश के विकास के लिए फूटी कौड़ी न होने का रोना रो रहे है।
पिछले एक सौ दिनों में सिवाय कार्यालय बंद करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया। झूठ के सहारे बनी यह सरकार अपनी गारंटियो को भी पूरा करने में असफल रही। कर्मचारियों से धोखा,महिलाओं को पंद्रह सो प्रतिमाह का लालच बेरोजगारी आदि की तरफ लोगों का बेवकूफ बना रही है। दून हल्के में चंडी का कालेज,बीडीओ कार्यालय,लोक निर्माण विभाग का डिविजन,मानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,साई में पशु अस्पताल, कुठाड में तहसील कार्यालय, एस डी एम कार्यालय,दो पटवार सर्कल एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी आदि बंद करके जनता के साथ धोखा किया। विकास कार्य ठप्प हो गए है।
हिमाचल के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। नई सरकार से बहुत उम्मीदें जनता को होती है लेकिन सरकार के आने पर कोई नया काम तो दूर पुराने कार्यालय बंद करके घटिया मानसिकता का परिचय दिया।प्रदेश की जनता का मात्र सौ दिनों में मोह भंग हो गया है। प्रदेश के भोले भाले लोग जिनको लोभ लालच देकर सत्ता हथियाई है वह भविष्य में माफ नहीं करेगी।