सोलन , [ बद्दी ] 22 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! राष्ट्रीय सेविका समिति की बददी नगर इकाई ने हिन्दू नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर अमरावती क्लब बददी में कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर महिला थाना प्रभारी कृष्णा देवी ने अपने विचार व्यक्त किए । उन्होने महिला शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कार ही मानव जीवन को सर्वोत्तम बना सकते हैं । संस्कार युक्त मानव से ही सुंदर समाज की स्थापना होती है और देश का विकास होता है ।
जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान होता है । आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इसलिए हमें अपने अधिकारों को भी भली भांति समझने की जरूरत है । कार्यक्रम में जिला नालागढ़ कार्यवाहिका प्रमुख शालिनी गुप्ता मुख्य वक्ता रही । उन्होने हिंदू नव वर्ष के महत्व पर बोलते हुए कहा कि इसी दिन श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था और शक संवत की स्थापना हुई थी। कहा कि संघ के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी वर्ष प्रतिपदा के दिन ही होता है ।
इसके अलावा हिंदुओं की परम आस्था का प्रतीक मां के नवरात्रों भी चैत्रा शुक्ल प्रतिपदा से ही प्रारंभ होते हैं । उन्होंने बताया कि ब्रह्म पुराण के अनुसार आज ही के दिन चैत्राशुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था और इसी दिन भारत वर्ष में काल गणना प्रारंभ हुई थी। वर्ष प्रतिपदा बसंत द्धतु में आती है ।
इस समय वृक्ष, लता फूलों से लदकर आह्लादित होते हैं यह वसंत द्धतु समस्त चराचर को प्रेमाविष्ट करके समूची धरती को विभिन्न प्रकार के फूलों से अलंकृत कर जन मानस में नववर्ष की उल्लास, उमंग तथा मादकता का संचार करती है । इस तरह भारतीय हिन्दू नव वर्ष समूचे विश्व को एक सूत्रा में पिरोने का कार्य करती है । इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका मधु, नगर कार्यवाहिका सुनीता, सुमन, अर्चना, सोनिया, पुष्पा, संध्या, वसुधा सहित अनेक मातृशक्ति मौजूद रही।