सोलन , [ बद्दी ] 22 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के आठ पद पिछले 6 माह से रिक्त पड़े है। शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों व अभिभावकों को इस वर्ष सेकंड टर्म परीक्षा परिणाम की चिंता सताने लगी है। ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा, उप प्रधान तारा चंद भाटिया, राजकुमार शर्मा,श्रवण सैजल,विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान रीता देवी के इलावा गुलाबी देवी, रक्षा देवी, स्नेह लता, दीपा, फुलवंती, रीना कुमारी, रेखा,तारा चंद,नरेश कुमार ने कहा कि लंबे समय से विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विभाग के आला अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अभिभावकों व स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते इस वर्ष बोर्ड कक्षाओं में मैट्रिक व जमा दो का परिणाम अवश्य निम्न स्तर पर रहेगा। जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा। एस, एम, सी, सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में इस विद्यालय में प्रवक्ता रसायन विज्ञान,गणित,अर्थशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, टी,जी, टी,नॉन मेडिकल, टी, जी, टी, कला विषय के शिक्षकों के कुल आठ पद पिछले 6 माह से रिक्त पड़े है। इसके अतिरिक्त कार्यालय में लिपिक व कनिष्ठ सहायक का पद रिक्त भी रिक्त है। अभिभावकों ने बताया कि विभाग ने इस विद्यालय से चुनाव से पूर्व प्रवक्ता रसायन शास्त्र व गणित विषय का स्थानांतरण इस स्कूल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेड को कर दिया, जबकि वहां पर छात्रों की एनरोलमेंट शून्य थी।
वहीं गोयला पाठशाला में विज्ञान संकाय में दोनों कक्षाओं में 12 व 15 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। शैक्षणिक सत्र के जिन दिनों वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी चरम पर थी उन दिनों में शिक्षकों के रिक्त पद होने से छात्र क्या पढ़ाई कर पाएंगे इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। क्योंकि आठ मुख्य विषयों के शिक्षकों की कमी से पाठशाला का + 2 का द्वितीय सत्र का परिणाम अवश्य प्रभावित होगा, जिसका प्रतिकूल प्रभाव सभी विद्यार्थियों व अन्य विषयों के अध्यापकों पर भी पड़ा है। स्थानीय अभिभावकों ने क्षेत्र के विधायक व सी, पी, एस,राम कुमार चौधरी से मांग की है कि पहाड़ी क्षेत्र की इस पाठशाला में शीघ्र सत्र आरम्भ होने से पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति करवाई जाए ताकि आगामी सत्र में छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों की सूचना आला अधिकारियों को समय समय पर दी जाती है।पदों को भरना उच्च अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में आता है।