चम्बा , 22 मार्च [ के एस प्रेमी ] ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में जगह जगह भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और लोग अपनी मन्नतें लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। आज से पूरे देश भर में नव वर्ष और नवरात्रों की शुरुआत हुई है। ये नवरात्रे नौ दिनों तक चलते है जिसमे मां के अलग अलग नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। आज नवरात्रों का पहला दिन है और आज के दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है।
वहीं जब खबर हिमाचल से को टीम आज पहले नवरात्रे के दिन मां चामुण्डा के प्रांगण में पहुंची तो वहां पर काफी तादात में भक्तो का आना जाना लगा हुआ था। वहीं इस मंदिर और इसके इतिहास के बारे में जानेमाने समाजसेवी भूपिंदर सिंह जसरोटिया अनजान ने क्या कहा आइए सुनते हैं।