चम्बा , 22 मार्च [ ज्योति ] वैसे तो हिंदू धर्म में सभी मेले व त्योहार को बड़ी ही श्रद्धा के साथ लोग मानते है और अगर चैत्र नवरात्र या फिर सर्द नवरात्रों की बात करे तो इन होने वाले नवरात्रों को यहां के स्थानीय लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाते है। आज चैत्र मास में होने वाले नवरात्रों का पहला दिन है और पिछले 50, वर्षो से यहां के स्थानीय लोग मां ज्वाला जी के मंदिर से अखंड जोत को लाते और यहां पर बने ज्वाला जी के मंदिर में इस पवित्र जोत को उचित स्थान में रखकर पूरे 9, दिनों तक माता के नवरात्रों तक मां की पूजा की जाती है और आज भी यह प्रथा पिछले पांच दशकों से यूं ही चलती आ रही है और यहां के श्रद्धालु नित दिन सुबह शाम मां की पूजा अर्चना में लगे रहते है।
लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका मां ज्वाला जी के इस मंदिर में रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजा करते हुए देखे जा सकते है।