


चम्बा ,21 मार्च ! हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 1 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यटन उद्दोग से प्रदूषण नियंत्रण लाइसेंस नवीनीकरण लेट फीस जुर्माने को 200% तक वसूलने के आदेश पारित किये। आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस फैसले के विरोध में उतर आई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सरीन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस फैसले को पर्यटन उद्दोग के लिए तुग़लकी फरमान बताते हुए कहा की मौजूदा सरकार की पर्यटन उद्दोग के लिए असंवेदनशीलता समझ से परे है।
मनीष ने कहा की पर्यटन उद्दोग प्रदेश की आर्थिकी में बहुत एहम भूमिका निभाता है व पिछले तीन साल से कोरोना महामारी की वजह से बुरी तरह से संघर्षरत रहा है जिस कारण उद्दोग को कई तरह के उतार चढ़ाव से गुज़रना पड़ा है। कोरोना काल में ये आश्वासन दिया गया था की यदि किसी भी उद्दोग का कोई भी लाइसेंस ख़तम होता है तो उसे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है उस पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं किया जाएगा लेकिन अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पर्यटन उद्दोग के लिए जुर्माने की समीक्षा 2020 से करना कहाँ तक जायज़ है। मनीष ने बताया की वे पहले भी प्रेस के माध्यम से सरकार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इस विषय पे विचार करने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
पर्यटन उद्दोग को इस तुग़लकी फरमान से राहत दिलाने के लिए अब सरीन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु को ज्ञापन भेज कर इस विषय पर शीघ्र अति शीघ्र संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। मनीष ने बताया की ज्ञापन की प्रतियां हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड उपाध्यक्ष श्री रघुबीर सिंह बाली को भी भेजी गई हैं। ज्ञापन की एक प्रति माननीय उपायुक्त जिला चम्बा श्री दुनि चाँद राणा को आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को सौंपी गई जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पर्यटन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सरीन, पर्यटन प्रकोष्ठ चम्बा जिलाध्यक्ष अजय अटवाल, डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र संगठन मंत्री इच्छा राम टंडन, पूर्व चम्बा जिलाध्यक्ष योगराज महाजन, पूर्व चम्बा जिला उपाध्यक्ष राजेश चोभियाल, युवा विंग प्रदेश संयुक्त सचिव नरेंदर हांडा, चम्बा विधानसभा क्षेत्र 2022 आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शशिकांत इत्यादि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।