चम्बा , 21 मार्च [ शिवानी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी में अध्यापकों के पद खाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एक तरफ जहां स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं करवाई जा रही हैं तो दूसरी तरफ झज्जाकोठी स्कूल के विद्यार्थी अध्यापकों की कमी का दंश झेल रहे हैं।
अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इसका नुक्सान उन्हें वार्षिक परीक्षा में हो सकता है। इसी समस्या को लेकर झज्जाकोठी से स्कूल प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा से मिला।
समिति के अध्यक्ष लेखराज ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों सहित अन्य 14 पद खाली पड़े हैं। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो वहीं स्कूल का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकों में इस मुद्दे को हर बार उठाया जाता है। इसके समाधान को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।
इस समस्या को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इसके लिए शिक्षा विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे।