मंडी ! शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में किया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन !

0
520
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी , 19 मार्च ! रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी (डीआईटीई) में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वार्षिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, मंडी सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर शरीक हुई।

चम्पा ठाकुर का शिक्षा प्रशिक्षुओं तथा प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज तथा संस्थान के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फूलमालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

डाइट के प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने फूलों का गुलदस्ता देखकर मुख्यातिथि चंपा ठाकुर का स्वागत किया।

चंपा ठाकुर ने वार्षिक वितरण समारोह में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पहले नन्हे नन्हे बालकों को जेबीटी अध्यापक और अध्यपिकाओं द्वारा देश के भविष्य की नीव रखी जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका रहती है।

शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने आप जैसे प्रशिक्षुओं से बनने वाले जेबीटी अध्यापक और अध्यापिकाओं द्वारा नन्हे विद्यार्थियों के भविष्य की नीव रखी जाती है।

इससे पहले प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के सामने वार्षिक पारितोषिक की रिपोर्ट पढ़ी , वही मुख्यातिथि ने पढ़ाई वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते हुए बच्चों को समृति चिन्ह वह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वही बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

वार्षिक वितरण समारोह के इस मौके पर चंपा ठाकुर के साथ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सीएम वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश पटियाल , राकेश जमवाल दिनेश पटियाल अमित गुलेरिया विकाश राना राज ठाकुर वन्दना सेनी व विशेश अतिथि डॉक्टर जोगिंदर ठाकुर व डॉक्टर नाग राज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला !  धर्मपत्नी संग मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री ! 
अगला लेख!! राशिफल 20 मार्च 2023 सोमवार !!