सोलन ! दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित !

0
196
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन [ बद्दी ] ,, 17 मार्च [ पंकज गोल्डी ] !  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य कार्यालय, सोलन चंबाघाट के द्वारा दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन राज्य के उद्यमियों के लिए नालागढ़ के कारा होटल में किया गया। दो दिनों के कार्यक्रम में शामिल 251 प्रतिभागियों ने एम एस एम ई मंत्रालय की योजनाओं, तकनीकी केंद्र बददी, सिपेट बददी, जेम, एन. एस. आई.सी. बीएसएनएल, जिला उद्योग केंद्र हिमाचल सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सेवाओं और खरीद प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नालागढ़ की महिला उद्यमियों ने हाथ से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित किया और अपने उत्पादों के संभावित बिक्री हेतु बाजार के विषय में जानकारी प्राप्त की। जी. वेल्लादुराई, संयुक्त निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नालागढ़ उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! इक्फाई विश्वविद्यालय बरोटीवाला ने नए सत्र की विवरणिका लांच ! 
अगला लेख!! राशिफल 18 मार्च 2023 शनिवार !!