मंडी ! केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ गरजी मंडी कांग्रेस!

0
679
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी , 09 मार्च ! केंद्र सरकार द्वारा अदाणी समूह को क्रोनी कैपिटलिज्म द्वारा बढ़ावा देने के विरोध में कांग्रेस द्वारा देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंडी जिला में भी कांग्रेस कमेटी ने एलआईसी व स्टेट बैंक के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। एलआईसी व स्टेट बैंक में अदानी द्वारा किए घोटाले में संल्पितता को जल्द उजागर करने की मांग की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज धरना प्रर्दशन किया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडी द्वारा एलआईसी व स्टेट बैंक के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किए गए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए केंद्र द्वारा अपनाई जा रही अपनी पूंजीपति दोस्तों के प्रति नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। सदर ब्लाक मंडी में भी ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पटियाल की अध्यक्षता में धरना दिया गया। सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश पटियाल ने बताया कि काफी समय तक स्टेट बैंक के ऑफिस व एलआईसी के ऑफिस के गेट के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होने कहा कि उपायुक्त मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया है और अति शीघ्र फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के रिपोर्ट को उजागर कर जो घोटाला एलआईसी व स्टेट बैंक में किया जा रहा है उसका पर्दाफाश किया जाए और दोषियों को सजा दी जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर ! विधायक विनय कुमार ने किया वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर का निरीक्षण !
अगला लेखधर्मशाला ! इंडोर स्टेडियम में शुरु हुई इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता !