शिमला ! सिर्फ रस्म अदायगी के लिए पेश किया गया केंद्रीय बजट- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू !

0
139
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 01 फरवरी [ विशाल सूद ] ! वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराशाजनक करार दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बजट को केवल रस्म अदायगी के लिए पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में न तो आम आदमी की नजर आ रहा है और न ही हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के साथ दिल्ली और पंजाब जैसे कई राज्य कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को इन राज्यों के बारे में विचार करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज के बोझ तले इन राज्यों के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए था, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नजर नहीं आया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को लेकर बात कही गई थी, लेकिन इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमाचल प्रदेश की मुद्दों को केंद्र के सामने रखा. बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश का बजट में कुछ उन्होंने केंद्रीय बजट को पूरी तरह निराशाजनक करार दिया।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! केंद्रीय बजट दिशाहीन एवं रोजगार विरोधी: नरेश चौहान ! 
अगला लेखशिमला ! प्रदेश सरकार का बजट आगामी पांच वर्ष की दिशा तय करेगा: मुख्यमंत्री !