लाहौल , 31 जनवरी [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी में बीआरओ है तो सब मुमकिन है। चाहे वह सर्दियों में सडकों से बर्फ हटाने के कार्य हो या गर्मियों में नालों में बाढ के कारण सड़क अवरुद्ध हो जाना और समय से पहले सडकों को बहाल करना। मौसम साफ होते ही जनजातीय जिला लाहौल धीरे- धीरे पटरी पर आने लगीं है।
हा लाकिं पहाडों से ग्लेशियरों का गिरना शुरू हो गया है। वहीं बीआरओ के लिए नालों में ग्लेशियर गिर जाने पर काफी मुसिबतें बढ़ गई है। मौसम खुलते ही धीरे – धीरे लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हो गया है। बीआरओ का कहना है कि मौसम अगर साथ देंगा तो शाम तक उदयपुर, मनाली, केलांग सडक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल देंगे।